दोहा : कैमरून और सर्बिया अपने शुरूआती मैच गंवा चुकी हैं और जब दोनों टीमें आज फीफा विश्व कप 2022 के दूसरे मैच में एक दूसरे के सामने होंगी तो उनकी कोशिश हर हाल में जीत हासिल करने की होगी. दोनों टीमें शुरूआती मैच में कोई गोल नहीं कर सकीं.
स्विट्जरलैंड से 0-1 से हारने के बाद कैमरून के कोच रिगोबर्ट सोंग ने कहा, गलती की कोई गुंजाइश नहीं है, हमें हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. सर्बिया के पास जुवेंटस का स्ट्राइकर दुसान व्लाहोविच है, लेकिन वह ग्रोइन चोट से जूझ रहे हैं. अगर वह खेलते हैं तो कोच ड्रैगन स्टोजकोविच को एलेक्सांद्र मित्रोविच के साथ उतारेंगे जो टीम के लिये 50 गोल कर चुके हैं.
हालांकि ब्राजील के खिलाफ मिली 0-2 की हार में मित्रोविच और व्लाहोविच दोनों थके हुए दिखे. ग्रुप जी में इस मैच में हार सर्बिया को बाहर कर देगी, अगर दूसरे मैच में ब्राजील की टीम स्विट्जरलैंड पर जीत नहीं हासिल कर पाई. वहीं अगर स्विट्जरलैंड नहीं जीता तो हार कैमरून को बाहर कर देगी.
28 नवंबर 2022 - कैमरून बनाम सर्बिया, दोपहर 3.30 बजे, अल जानौब स्टेडियम
कोरिया बनाम घाना
फीफा विश्व कप की सबसे युवा टीम घाना को अगर टूर्नामेंट में बने रहना है तो उसे आज दक्षिण कोरिया के खिलाफ ग्रुप एच के मैच में हार से बचना होगा. टूर्नामेंट के अपने शुरुआती मैच में घाना ने दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल को कड़ी टक्कर दी लेकिन उसे 2-3 से हार का सामना करना पड़ा.