नई दिल्लीः फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) जीतने के बाद चारों ओर अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी (Lionel Messi) का जलवा है. चर्चाएं चल रहीं हैं कि अर्जेंटीना की सरकार विश्व कप में मिली कामयाबी के बाद लियोनेल मेसी की तस्वीर बैंक नोट पर छपवाने का प्लान बना रही है. मेसी के फैंस भी ये मांग कर रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो मेसी देश की करंसी पर छपने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.
कतर में खेले गए फीफा विश्व कप 2022 का खिताब अर्जेटीना ने जीता है. लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली इस टीम ने 36 साल बाद तीसरी बार खिताब जीत कर इतिहास रच दिया. अर्जेटीना ने इससे पहले 1978 और 1986 में विश्व कप जीता था. इस जीत के बाद पूरी दुनिया में लियोनेल मेसी का डंका बज रहा है. इसी बीच खबर आई है कि अर्जेंटीना की सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है और बैंक नोट पर मेसी की तस्वीर छपवाने वाली है.
अगर ऐसा होता है तो मेसी अपने देश की करेंसी में छपने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. अर्जेटीना सरकार में वित्तीय मामले को देखने वाला मंत्रालय वर्ल्ड कप में मिली कामयाबी को देखते हुए इस पर विचार कर रहा है. 18 दिसंबर को फाइनल मुकाबले में गत चैम्पियन फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर अर्जेटीना ने इतिहास रच दिया था.