FIFA Womens World Cup 2023 : आज से शुरू हो रहे हैं मुकाबले, पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और नॉर्वे के बीच - पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और नॉर्वे के बीच
फीफा महिला विश्व कप 2023 का आज से आगाज होने जा रहा है. एक माह तक चलने वाली प्रतियोगिता में 32 देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे...
फीफा महिला विश्व कप 2023 का आगाज
By
Published : Jul 20, 2023, 3:03 PM IST
नई दिल्ली : फीफा महिला विश्व कप 2023 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के द्वारा सह-मेजबानी में किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में कुल 32 देशों के भाग लेने की संभावना है. फीफा महिला विश्व कप का फाइनल मैच 20 अगस्त 2023 को सिडनी ओलंपिक स्टेडियम में खेला जाएगा.
बताया जा रहा है कि सिडनी फुटबॉल स्टेडियम में छह महिला विश्व कप के मैचों की मेजबानी की जाएगी. साथ ही फाइनल सिडनी के 81,500 क्षमता वाले स्टेडियम में खेला जाएगा. फीफा महिला विश्व कप 2023 के लिए अनावरण किए गए शुभंकर का नाम पेंगुइन तज़ुनी रखा गया है. इसे आधिकारिक शुभंकर के रूप में जारी किया गया है.
फीफा महिला विश्व कप 2023 का आगाज
फीफा महिला विश्व कप का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और नॉर्वे के बीच खेला जाने वाला है. इस मैच को भारत में भी आसानी से मोबाइल के साथ-साथ टीवी पर देखा जा सकता है. फीफा महिला विश्व कप के मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से खेले जाने वाले हैं. कुछ मैच अलग समय पर भी देखे जा सकेंगे.
फीफा महिला विश्व कप 2023 की तैयारी
लगातार तीसरा खिताब जीतना है सपना
फीफा महिला विश्व कप पिछली बार फ्रांस में साल 2019 में खेला गया था, जिसको विश्व चैंपियन अमेरिका ने जीता था. पिछले 2 फीफा वर्ल्ड कप को जीतने वाली संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम एकबार फिर से अपना दबदबा कायम रखने की कोशिश करेगी. इसे ही खिताब का प्रबल दावेदार कहा जा रहा है.