दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

FIFA Womens World Cup 2023 : आज से शुरू हो रहे हैं मुकाबले, पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और नॉर्वे के बीच - पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और नॉर्वे के बीच

फीफा महिला विश्व कप 2023 का आज से आगाज होने जा रहा है. एक माह तक चलने वाली प्रतियोगिता में 32 देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे...

FIFA Womens World Cup 2023
फीफा महिला विश्व कप 2023 का आगाज

By

Published : Jul 20, 2023, 3:03 PM IST

नई दिल्ली : फीफा महिला विश्व कप 2023 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के द्वारा सह-मेजबानी में किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में कुल 32 देशों के भाग लेने की संभावना है. फीफा महिला विश्व कप का फाइनल मैच 20 अगस्त 2023 को सिडनी ओलंपिक स्टेडियम में खेला जाएगा.

बताया जा रहा है कि सिडनी फुटबॉल स्टेडियम में छह महिला विश्व कप के मैचों की मेजबानी की जाएगी. साथ ही फाइनल सिडनी के 81,500 क्षमता वाले स्टेडियम में खेला जाएगा. फीफा महिला विश्व कप 2023 के लिए अनावरण किए गए शुभंकर का नाम पेंगुइन तज़ुनी रखा गया है. इसे आधिकारिक शुभंकर के रूप में जारी किया गया है.

फीफा महिला विश्व कप 2023 का आगाज

फीफा महिला विश्व कप का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और नॉर्वे के बीच खेला जाने वाला है. इस मैच को भारत में भी आसानी से मोबाइल के साथ-साथ टीवी पर देखा जा सकता है. फीफा महिला विश्व कप के मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से खेले जाने वाले हैं. कुछ मैच अलग समय पर भी देखे जा सकेंगे.

फीफा महिला विश्व कप 2023 की तैयारी

लगातार तीसरा खिताब जीतना है सपना

फीफा महिला विश्व कप पिछली बार फ्रांस में साल 2019 में खेला गया था, जिसको विश्व चैंपियन अमेरिका ने जीता था. पिछले 2 फीफा वर्ल्ड कप को जीतने वाली संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम एकबार फिर से अपना दबदबा कायम रखने की कोशिश करेगी. इसे ही खिताब का प्रबल दावेदार कहा जा रहा है.

  1. ग्रुप (ए)- न्यूजीलैंड, नॉर्वे, फिलीपीन्स, स्विटजरलैंड
  2. ग्रुप (बी)- ऑस्ट्रेलिया, आयरलैण्ड, नाईजीरिया,कनाडा
  3. ग्रुप (सी)- स्पेन, कोस्टा रीका, जाम्बिया, जापान
  4. ग्रुप (डी)- इंग्लैण्ड, हैती, डेनमार्क, चीन
  5. ग्रुप (ई) - अमेरिका, वियतनाम, नीदरलैंड, पुर्तगाल
  6. ग्रुप (एफ)- फ्रांस, जमैका, ब्राज़ील,पनामा
  7. ग्रुप (जी)- स्वीडन, दक्षिण अफ्रीका, इटली, अर्जेण्टीना
  8. ग्रुप (एच)- जर्मनी, मोरक्को, कोलोंबिया, दक्षिण कोरिया

ऐसे होंगे मुकाबले

  • ग्रुप स्टेज के मुकाबले : 20 जुलाई से 3 अगस्त तक
  • राउंड ऑफ के 16 मुकाबले : 5 अगस्त – 8 अगस्त तक
  • क्वार्टर फाइनल मैच : 11 और 12 अगस्त के बीच
  • सेमीफाइनल मैच : 15 और 16 अगस्त को
  • तीसरे स्थान का प्ले-ऑफ मैच : 19 अगस्त 2023 को
  • फाइनल मैच : 20 अगस्त 2023

इसे भी देखें..

ABOUT THE AUTHOR

...view details