नई दिल्ली: फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप (FIFA Woman World Cup 2022) स्पेन (Spain) ने जीत लिया है. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में स्पेन ने कोलंबिया (Colombia) को 1-0 से हराया. स्पेन इसलिए जीता क्योंकि कोलंबिया की खिलाड़ी ने गलती से अपने ही गोल पोस्ट में गोल कर दिया. एना गुजमैन ने बड़ी गलती की जिसके चलते कोलंबिया चैंपियन बनने से चुक गई.
स्पेन की टीम दूसरी बार फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप चैंपियन बनी है. इस रोमांचक मुकाबले में 81 मिनट तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी. लेकिन 82वें मिनट में कोलंबिया की खिलाड़ी गलती कर बैठी और अपने ही गोल पोस्ट में गोल दाग दिया. जिससे स्पेन के खिलाड़ी झूम उठे. इससे पहले साल 2018 में भी स्पेन चैंपियन बना था. स्पेन के अलावा उत्तर कोरिया की टीम दो बार महिला विश्व कप जीत चुकी है.
विश्व कप के सेमीफाइनल में नाइजीरिया, कोलंबिया, स्पेन और जर्मनी की टीम पहुंची थी. पहले सेमीफाइनल में कोलंबिया ने नाइजीरिया को पेनल्टी शूटआउट में 6-5 से हराया था. स्पेन ने दूसरे सेमीफाइनल में जर्मनी को 1-0 से हराया. स्पेन ने भी पेनल्टी शूटआउट में जर्मनी को 3-2 से मात दी थी. अंडर 17 महिला विश्व कप की मेजबानी पहली बार भारत ने की. भारतीय फुटबॉल टीम (Indian Women Football Team) को मेजबान होने के चलते ही भाग लेने का मौका मिला क्योकि टीम ने फीफा को लिए क्वालीफाई नहीं किया था.
FIFA U 17 WOMEN WORLD CUP 2022 : भारत अंतिम मुकाबले में ब्राजील से हारकर हुआ विश्व कप से बाहर
विश्व की 16 टीमों ने इसमें भाग लिया जिनको चार ग्रुप में बांटा गया था. पूरे टूर्नामेंट में कुल 32 मैच खेले गए. भारतीय टीम ग्रुप ए में तीन मैच खेली लेकिन यूएसए, मोरक्को और ब्राजील से हारने के बाद ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई थी. मैच कलिंग स्टेडियम (भुवनेश्वर, ओडिशा), पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (मार्गो, गोवा) और डीवाई पाटिल स्टेडियम (नवी मुंबई, महाराष्ट्र) में खेले गए. टूर्नामेंट का आयोजन 2020 में होना था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इस साल आयोजित किया गया.