भुवनेश्वर: मेजबान भारत ने शुक्रवार को भुवनेश्वर में खेले गए मैच के दूसरे हाफ में तीन गोल गंवा दिए, जिससे उसे ग्रुप ए के अपने दूसरे मैच में मोरक्को से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा और टीम फीफा महिला अंडर-17 विश्व कप की खिताबी दौड़ (FIFA U-17 Womens World Cup) से बाहर हो गई. पर्दापण कर रही मोरक्को के लिए एल मदानी ने 50वें, यास्मिन जौहिर ने 61वें और चेरिफ जेनाह ने 90+1वें मिनट में गोल दागा जिससे टीम ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की.
भारत भी मेजबान के तौर पर खुद क्वालीफाई करके पदार्पण कर रहा है. टीम को मंगलवार को शुरुआती मैच में अमेरिका से 0-8 से हार मिली. अब भारतीय टीम का सामना 17 अक्टूबर को अंतिम ग्रुप मैच में ब्राजील से होगा. मोरक्को अब भी क्वार्टरफाइनल की दौड़ में शामिल है क्योंकि उसके तीन अंक हैं. खिताब की दावेदार ब्राजील और अमेरिका की टीमों ने दिन में भुवनेश्वर में खेले गए ग्रुप के एक अन्य मैच को 1-1 से ड्रॉ खेला.