दिल्ली

delhi

By

Published : Sep 10, 2022, 5:36 PM IST

ETV Bharat / sports

अंडर-17 महिला विश्व कप: पटनायक ने मेजबान शहर का लोगो जारी किया

फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 11 से 30 अक्टूबर तक देश के तीन शहरों में आयोजित किया जाएगा.

FIFA U 17 Womens World Cup  Odisha CM launches World Cup Host City Logo  अंडर 17 महिला विश्व कप  पटनायक ने मेजबान शहर का लोगो जारी किया
Odisha CM

भुवनेश्वर:ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप (FIFA U-17 Womens World Cup) के मेजबान शहर का आधिकारिक लोगो जारी किया. भुवनेश्वर तीन मेजबान शहरों में से है, जहां फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का आयोजन किया जाएगा. टूर्नामेंट 11 से 30 अक्टूबर के बीच ओडिशा, गोवा और महाराष्ट्र में खेला जायेगा. भारत में होने वाला यह पहला फीफा टूर्नामेंट है.

इस मौके पर पटनायक ने कहा, ओडिशा खेल का प्रमुख केंद्र बनकर उभर रहा है. फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी प्रदेश के लिए बड़ा मौका है. हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ युवा महिला फुटबॉलरों की मेजबानी करके रोमांचित है.

यह भी पढ़ें:US Open: टियाफो को हराकर पहली बार फाइनल में पहुंचे अल्कारेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details