दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत वर्सेस ब्राजील, फीफा का दावा - एक लाख से ज्यादा बच्चे देखेंगे U-17 महिला विश्व कप - फीफा

स्कूली छात्रों में फुटबॉल खेल के प्रति रूचि पैदा करने के लिए फीफा ने स्कूली छात्रों के अंडर 17 महिला विश्व कप देखने की व्यवस्था (Students watch FIFA Cup) की है. फीफा का दावा है कि विश्व कप को एक लाख से अधिक बच्चे देखेंगे.

FIFA U 17 Womens World Cup
फीफा अंडर 17 महिला विश्वकप

By

Published : Oct 17, 2022, 6:27 PM IST

भुवनेश्वरः विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा (FIFA) ने सोमवार को कहा कि भारत में चल रहे फीफा अंडर 17 महिला विश्वकप (FIFA U 17 Women World Cup) को एक लाख से भी अधिक स्कूली बच्चे देखेंगे. महिला अंडर 17 विश्वकप जिन तीन स्थानों पर खेला जा रहा है उनमें बच्चों के लिए सीटें आरक्षित हैं. टूर्नामेंट की स्थानीय आयोजन समिति और फीफा के प्रयासों से तीनों स्थानों भुवनेश्वर, मडगांव और नवी मुंबई में यह पहल की गई है.

टूर्नामेंट 11 अक्टूबर को शुरू हुआ और 30 अक्टूबर तक चलेगा. फीफा ने बयान में कहा, 'अब तक तीनों स्थानों पर हजारों बच्चों ने विश्व स्तरीय फुटबॉल मुकाबलों का आनंद उठाया है. आने वाले दिनों में कई स्कूलों के हजारों विद्यार्थियों को भी मैच देखने का मौका मिलेगा.' भारत आज अपने अंतिम मैच में कलिंगा मैदान (Kalinga Stadium) में ब्राजील से भिड़ेगा.

इसे भी पढ़ें- FIFA U 17 Women World Cup : फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप के अंतिम मुकाबले में भारत भिड़ेगा ब्राजील से

भारतीय महिला फुटबॉल टीम (Indian women football team) अपने दो लीग मुकाबले हार चुकी है और इस मैच को जीतने के लिए टीम पूरी जोर लगाएगी. लेकिन ब्राजील की टीम काफी ताकतवर है और उसकी फीफा में ताजा रैंकिंग नौ है. अमेरिका और मोरक्को से हारने के बाद भारतीय टीम काफी दबाव में है. टीम के लिए आखिरी मुकाबले में करो या मरो वाली स्थिति होगी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details