भुवेनेश्वरः फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप 2022 (FIFA U 17 WOMEN WORLD CUP 2022) में भारतीय टीम अपना आखिरी मुकाबला हार गई. अंतिम ग्रुप मैच में सोमवार को ब्राजील (India vs Brazil) के खिलाफ 0-5 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. विश्व कप में भारतीय टीम के अभियान का अंत बिना किसी जीत (India lost to Brazil) और बिना किसी गोल के साथ हुआ. मेजबान होने के कारण भारत को आयु वर्ग की इस शीर्ष प्रतियोगिता में डेब्यू का मौका मिला था.
ग्रुप ए में आखिरी स्थान पर रहा भारत
इससे पहले ग्रुप ए के मुकाबलों में भारतीय महिला फुटबॉल टीम (Indian women football team) अमेरिका (0-8) और मोरक्को (0-3) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. टीम तीन मैच में कोई भी गोल नहीं कर सकी और बिना किसी अंक के चार टीम के ग्रुप में अंतिम स्थान पर रही. ब्राजील और अमेरिका ने क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. अमेरिका ने मडगांव में एक ही समय में खेले गए ग्रुप ए के दूसरे मैच में मोरक्को को 4-0 से हराया.
मैच में ब्राजील का रहा शुरू से दबदबा