दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

FIFA U 17 WOMEN WORLD CUP 2022 : भारत अंतिम मुकाबले में ब्राजील से हारकर हुआ विश्व कप से बाहर - अष्टम उरांव

फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप में ब्राजील से हारकर (Brazil beat India) भारतीय टीम की अभियान समाप्त हो गया है. टीम अपना आखिरी मुकाबला ब्राजील से हार गई लेकिन टीम की कप्तान अष्टम उरांव (Astam Oraon) सहित सभी खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने को मिला.

फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप
फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप

By

Published : Oct 19, 2022, 12:35 PM IST

भुवेनेश्वरः फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप 2022 (FIFA U 17 WOMEN WORLD CUP 2022) में भारतीय टीम अपना आखिरी मुकाबला हार गई. अंतिम ग्रुप मैच में सोमवार को ब्राजील (India vs Brazil) के खिलाफ 0-5 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. विश्व कप में भारतीय टीम के अभियान का अंत बिना किसी जीत (India lost to Brazil) और बिना किसी गोल के साथ हुआ. मेजबान होने के कारण भारत को आयु वर्ग की इस शीर्ष प्रतियोगिता में डेब्यू का मौका मिला था.

ग्रुप ए में आखिरी स्थान पर रहा भारत

इससे पहले ग्रुप ए के मुकाबलों में भारतीय महिला फुटबॉल टीम (Indian women football team) अमेरिका (0-8) और मोरक्को (0-3) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. टीम तीन मैच में कोई भी गोल नहीं कर सकी और बिना किसी अंक के चार टीम के ग्रुप में अंतिम स्थान पर रही. ब्राजील और अमेरिका ने क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. अमेरिका ने मडगांव में एक ही समय में खेले गए ग्रुप ए के दूसरे मैच में मोरक्को को 4-0 से हराया.

मैच में ब्राजील का रहा शुरू से दबदबा

मैच में शुरू से ही ब्राजील की खिलाड़ी हावी रही और बॉल को भारतीय खिलाड़ियों तक नहीं जाने दिया. भारतीय खिलाड़ियों ने बॉल छिनने के प्रयास किए लेकिन वो सफल नहीं रहे. अपनी तेजी की काबिलियत से भारतीय डिफेंस को लगातार परेशान करने वाली एलिन (40वें और 51वें मिनट) ने ब्राजील की ओर से दो गोल दागे. उनके अलावा लॉरा (86वें और 90+3 मिनट) ने भी दो गोल किए. वहीं, मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी संघर्ष करती नजर आई.

इसे भी पढ़ें- ISSF World Championship 2022 : भारतीय निशानेबाजों ने जीते चार और स्वर्ण पदक

खेल प्रशंसकों में बना है जोश

ब्राजील और अमेरिका दोनों ने दो जीत और एक ड्रॉ से सात अंक हासिल किए. दोनों के बीच 14 अक्टूबर को हुआ मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा था. भले ही भारत (India vs Brazil) की टीम विश्व कप से बाहर हो गई है लेकिन फुटबॉल के प्रशंसकों का अभी भी जोश बना हुआ है. खेल प्रेमी अपनी-अपनी पसंदीदा टीम के मैच देख रहे हैं और उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details