दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

FIFA is Against Racism : फुटबॉल में नस्लवाद के खिलाफ है फीफा, फुटबॉल में भेदभाव की कोई जगह नहीं

इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फुटबॉल एसोसिएशन ने फुटबॉल में नस्लवाद के खिलाफ अपनी पहल जारी रखते हुए कहा है कि इस मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी जाती रही है और आगे भी जारी रहेगी..

FIFA is against racism in football
विनीसियस जूनियर व जियानी इन्फेंटिनो

By

Published : Jun 16, 2023, 1:22 PM IST

जेनेवा : इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) के अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने रियल मैड्रिड फॉरवर्ड विनीसियस जूनियर से मुलाकात की और उनसे कहा कि फुटबॉल में भेदभाव की कोई जगह नहीं है. सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इन्फेंटिनो ने गुरुवार को ब्राजील की राष्ट्रीय टीम और ब्राजीलियाई फुटबॉल परिसंघ (सीबीएफ) के अध्यक्ष एडनाल्डो रोड्रिग्स से भी मुलाकात की और फुटबॉल में नस्लवाद के खिलाफ एक टास्क फोर्स गठित करने पर चर्चा की. इन्फेंटिनो ने कहा कि ब्राजील के अंतरराष्ट्रीय फारवर्ड विनीसियस जूनियर इसमें एक प्रमुख भूमिका निभाएंगे.

22 वर्षीय विनीसियस जूनियर, इस सीजन में कई नस्लवादी घटनाओं का शिकार हुए. नवीनतम घटना मई में हुई थी जब एक मैच में वो नस्लीय दुर्व्यवहार का शिकार हुए थे. फीफा अध्यक्ष ने कहा, फुटबॉल में नस्लवाद की कोई जगह नहीं है.

इन्फैनटिनो ने बार्सिलोना, स्पेन में बैठक के बाद कहा, नस्लवाद और भेदभाव के बारे में सिर्फ बात करना ही नहीं, बल्कि निर्णायक और ठोस तरीके से कार्रवाई करना भी बहुत महत्वपूर्ण है. इस मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी गयी है. इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फुटबॉल एसोसिएशन कभी ऐसी हरकतों का सपोर्ट नहीं करता है, बल्कि सख्त कार्रवाई करेगा.

इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फुटबॉल एसोसिएशन ब्राजीलियाई फुटबॉल परिसंघ और इस लड़ाई में सभी खिलाड़ियों के साथ है. खेल प्रतिबंधों को लागू करना महत्वपूर्ण है और मैं सीबीएफ को ऐसा करने के लिए बधाई देता हूं।

इसे भी पढ़ें..

--आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details