दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय फुटबॉल पर पीएम मोदी से चर्चा कर सकते हैं फीफा प्रमुख इनफैंटिनो - पीएम नरेंद्र मोदी और जियानी इनफैंटिनो

जियानी इनफैंटिनो (Gianni Infantino) अगले महीने भारत का दौरा कर सकते हैं और भारतीय फुटबॉल के भविष्य पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) की सोमवार को हुई कार्यकारी बैठक के दौरान यह जानकारी मिली.

FIFA chief Infantino may discuss Indian football  Gianni Infantino  PM Narendra Modi  PM Narendra Modi and Gianni Infantino  भारतीय फुटबॉल पर चर्चा कर सकते हैं इनफैंटिनो  जियानी इनफैंटिनो  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  पीएम नरेंद्र मोदी और जियानी इनफैंटिनो
Indian football

By

Published : Sep 19, 2022, 10:22 PM IST

Updated : Oct 29, 2022, 3:15 PM IST

कोलकाता: विश्व फुटबॉल संचालन संस्था (FIFA) के अध्यक्ष जियानी इनफैंटिनो (Gianni Infantino) अगले महीने भारत का दौरा कर सकते हैं और भारतीय फुटबॉल के भविष्य पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं.

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) की सोमवार को हुई कार्यकारी बैठक के दौरान यह जानकारी मिली. इनफैंटिनो का दौरा अगर होता है तो यह 11 से 30 अक्टूबर तक देश में होने वाले फीफा महिला अंडर-17 विश्व कप के अंतिम चरण के दौरान होगा.

यह भी पढ़ें:जब फोटो खिंचाने के लिए बंगाल के राज्यपाल ने कप्तान छेत्री को पीछे हटाया

एआईएफएफ ने कार्यकारी समिति की बैठक के बाद जारी एक बयान में कहा, बैठक की शुरूआत में सदस्यों को सूचित किया गया कि फीफा अध्यक्ष जियानी इनफैंटिनो अक्टूबर के अंतिम हफ्ते में भारत की यात्रा कर सकते हैं और भारतीय फुटबॉल के भविष्य पर चर्चा के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल सकते हैं.

एआईएफएफ महासचिव शाजी प्रभाकरण ने कहा, एआईएफएफ अध्यक्ष ने फीफा अध्यक्ष के साथ हुई चर्चा के बारे में कार्यकारी समिति को बताया और इस बारे में भी उनके हमारे प्रधानमंत्री से मुलाकात करने की भी संभावना है जिसके तय होने पर ही जानकारी दी जायेगी. उन्होंने कहा, फीफा अध्यक्ष हमारे प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे तो वो दिन महत्वपूर्ण होगा. वे कुछ घोषणायें भी करेंगे जो काफी अहम होंगी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 29, 2022, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details