नई दिल्लीःफीफा के अध्यक्ष जियानी इन्फैंटिनो ने इंडोनेशिया में आयोजित जी20 (G20) बाली शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए यूक्रेन में संघर्ष (Ukraine Conflict) को रोकने की अपील की है. उन्होंने कहा कि फीफा ने फुटबॉल यूनाइट्स द वर्ल्ड अभियान शुरू किया है. फीफा के अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो (Gianni Infantino) ने 17वें ग्रुप ऑफ ट्वेंटी (जी20) शिखर सम्मेलन के लिए एकत्र हुए विश्व नेताओं से फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022 ) कतर के दौरान युद्धविराम का आह्वान करते हुए बातचीत शुरू करने का अनुरोध किया है.
19 देशों और यूरोपीय संघ के अंतर-सरकारी फोरम में राज्य के प्रमुखों को संबोधित करते हुए, फीफा अध्यक्ष ने कहा, 'फुटबॉल दुनिया की समस्याओं को हल कर सकता है. हम जानते हैं कि एक खेल संगठन के रूप में हमारा मुख्य फोकस खेल है और यही होना भी चाहिए. लेकिन फुटबॉल विश्व को एकजुट करता है और इसे पांच अरब लोग देखेंगे. इसलिए हम अपील कर रहे हैं कि विश्व कप के दौरान शांति बनी रहे.