दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत ने कजाखस्तान को हराया, सेमीफाइनल में मुकाबला जॉर्जिया से

भारत की नंबर एक खिलाड़ी हरिका ने जानसाया अब्दुमलिक को हराया जबकि पहला मैच उन्होंने ड्रॉ खेला था. वहीं गोम्स ने गुलमिरा दौलेतोवा को 2.5 . 1.5 से मात दी. पहले दौर में भी उन्होंने जीत दर्ज की थी.

FIDE: India won against kazakistan to book a berth against georgia
FIDE: India won against kazakistan to book a berth against georgia

By

Published : Oct 1, 2021, 12:54 PM IST

सिटगेस:द्रोणवल्ली हरिका और मेरी अन गोम्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फिडे महिला विश्व टीम शतरंज चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में भारत को कजाखस्तान पर 1.5 . 0.5 से जीत दिलाई.

पहला मैच ड्रॉ रहने के बाद भारत ने दूसररा मैच 2.5 . 1.5 ये जीता.

दो मैचों के सेमीफाइनल में भारत का सामना शुक्रवार को जॉर्जिया से होगा जबकि रूस की टक्कर उक्रेन से होगी.

ये भी पढ़ें-प्लेऑफ में पहुंचना बहुत मायने रखता है: एमएस धोनी

भारत की नंबर एक खिलाड़ी हरिका ने जानसाया अब्दुमलिक को हराया जबकि पहला मैच उन्होंने ड्रॉ खेला था. वहीं गोम्स ने गुलमिरा दौलेतोवा को 2.5 . 1.5 से मात दी. पहले दौर में भी उन्होंने जीत दर्ज की थी.

भक्ति कुलकर्णी की जगह खेल रही तानिया सचदेव को मेरूअर्ट कामालिदेवोवा ने मात दी . वहीं आर वैशाली ने दिनारा एस से ड्रॉ खेला. पहले मैच में भक्ति को कामाललिदेवोवा ने हराया था जबकि गोम्स ने 85 चालों के मुकाबले में दौलेतोवा को हराया था.

दूसरे क्वार्टर फाइनल में रूस ने फिडे अमेरिका को 2 . 0 से और उक्रेन ने आर्मेनिया को 2 . 1 से हराया जबकि जॉर्जिया ने अजरबैजान को 2 . 0 से मात दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details