दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

FIBA ने भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम को प्री क्वालिफाइंग ओलंपिक टूनार्मेंट में किया शामिल

अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल महासंघ ने अपने आधिकारिक टिवट्र अकाउंट पर जानकारी देकर बताया की प्री क्वालीफाइंग ओलंपिक टूनार्मेंट के लिए जारी ड्रॉ में भारत को भी शामिल कर लिया है.

भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम

By

Published : Sep 29, 2019, 2:02 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 11:02 AM IST

नई दिल्ली:अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल महासंघ (फीबा) ने भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम को प्री क्वालीफाइंग ओलंपिक टूनार्मेंट में शामिल कर लिया है. फीबा ने अपने आधिकारिक टिवट्र अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है. फीबा ने प्री क्वालीफाइंग ओलंपिक टूनार्मेंट के लिए जारी ड्रॉ में भारत को भी शामिल कर लिया है.

फीबा की ओर से जारी ड्रॉ में आठ टीमों को दो-दो ग्रुप में बांटा गया है. भारत को जापान, ऑस्ट्रेलिया और चीनी ताइपे के साथ ग्रुप-बी में रखा गया है. प्री क्वालीफाइंग ओलंपिक टूनार्मेंट के ग्रुप-ए और ग्रुप-बी से शीर्ष दो-दो टीमें अगले साल जापान में होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेंगी.

भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम

भारतीय महिला टीम पिछले सप्ताह ही डीविजन-ए में अंतिम पायदान पर रहने के कारण ओलंपिक क्वालीफायर्स से बाहर हो गई थी. लेकिन अब फीबा ने डीविजन-बी टूनार्मेंट के आयोजन नहीं होने के कारण भारत को ओलंपिक क्वालिफायर में शामिल करने का फैसला किया.

ड्रॉ :

ग्रुप-ए : कोरिया, न्यूजीलैंड, फिलिपींस, चीन.

ग्रुप-बी : जापान, ऑस्ट्रेलिया, चीनी ताइपे, भारत.

Last Updated : Oct 2, 2019, 11:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details