मोनाको : कोरोना वायरस के पूरी दुनिया में फैलने के कारण गुरूवार को डच और स्पेनिश ग्रां प्री को पहले ही स्थागित कर दिया गया है, लेकिन ऑटोमोबाइल क्लब दे मोनाको (एसीएम) ने गुरुवार को कहा कि यह रेस भी रद कर दी गई है.
इन टीमों के हिस्सा लेने पर था संशय
डच ग्रां प्री 1985 के बाद से पहली बार कैलेंडर में लौटी थी. यह रेस एक से तीन मई के बीच जांडवोर्ट में होनी थी इसके बाद स्पेनिश ग्रां प्री होनी थी.
एसीएम ने कहा कि कोरोनावायरस के कारण फ्रांस और इटली में बंद होने के कारण टीमों के हिस्सा लेने पर अनिश्चित्ता थी और इसलिए स्थिति सही नहीं थी.
कोरोनावायरस के कारण ये रेस हुए रद/स्थगित पीएम मोदी के 'जनता कर्फ्यू' के समर्थन में आया खेल जगत, ट्वीट कर लोगों से की अपील
अधिकारी ने कहा, "किसी भी स्थिति में यह संभव नहीं है कि साल के अंत में इस तरह के टूर्नामेंट्स को आयोजित किया जाए." इससे पहले, बहरीन वियतनाम और ऑस्ट्रेलियन ग्रां प्री के साथ-साथ ले मैंस को भी कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था.