दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला एथलीट के साथ विदेश में कोच ने की बदसलूकी! SAI ने लिया एक्शन - साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया

साइकिलिस्ट मयूरी लुटे ने राष्ट्रीय टीम के कोच आर के शर्मा के खिलाफ गलत आचरण का आरोप लगाया है, जिसके बाद भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) और साइकिलिंग महासंघ ने जांच समिति का गठन किया.

female cyclist complains  female cyclist  coach inappropriate behavior  sports authority of india  महिला साइकिलिस्ट  महिला साइकिलिस्ट  अनुचित व्यवहार  साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया  साइकिलिस्ट मयूरी लुटे
female-cyclist-complains

By

Published : Jun 6, 2022, 9:36 PM IST

मुंबई:स्लोवेनिया में एक शिविर के दौरान भारतीय महिला साइकिलिस्ट के साथ कथित अनुचित व्यवहार की शिकायत के बाद साई ने संज्ञान लिया है और साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआई) ने महिला साईकिलिस्ट को पूर्ण समर्थन दिया है.

साई ने सोमवार को एक बयान में कहा, भारतीय खेल प्राधिकरण को स्लोवेनिया में एक शिविर के दौरान एक कोच द्वारा अनुचित व्यवहार की शिकायत मिली है. कोच की नियुक्ति साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की सिफारिश पर की गई थी. साइक्लिंग फेडरेशन ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, हमें स्लोवेनिया के प्रशिक्षण-सह-प्रतियोगिता विदेशी यात्रा के दौरान अनुचित व्यवहार के संबंध में भारतीय राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच (स्प्रिंट) श्री आरके शर्मा के खिलाफ शिकायत मिली है. यह कैंप एशियाई खेलों के लिए तैयारी शिविर था. ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप, जो 18 से 22 जून 2022 तक दिल्ली में होने वाली है.

यह भी पढ़ें:विश्व कप विजेता कप्तान के भाई को 2 साल की जेल

साई के बयान में कहा गया है, एथलीट की शिकायत के बाद साई ने उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उसे तुरंत भारत वापस बुलाया है और मामले की जांच के लिए एक समिति भी गठित की है. सीएफआई ने बताया कि कोच आरके शर्मा के साथ बाकी खिलाड़ी 14 जून 2022 को भारत वापस आएंगे. महासंघ ने कहा कि सीएफआई शिकायतकर्ता को पूरा समर्थन दिया.

सीएफआई ने भी इस मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है. इसमें उसके महासचिव मनिंदर पाल सिंह, केरल साइकिलिंग के अध्यक्ष एसएस सुदीश कुमार महाराष्ट्र साइकिलिंग टीम की मुख्य दीपाली निकम और सहायक सचिव वीएन सिंह शामिल हैं. भारतीय टीम के बाकी सभी खिलाड़ी, कोच आरके शर्मा के साथ 14 जून को लौटेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details