दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

धनलक्ष्मी ने पीटी ऊषा का रिकॉर्ड तोड़ा, 200 मीटर सेमीफाइनल में हिमा को पीछे छोड़ा - धनलक्ष्मी ने पीटी ऊषा का रिकॉर्ड तोड़ा

तमिलनाडु की एस धनलक्ष्मी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए फेडरेशन कप राष्ट्रीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गुरुवार को महिलाओं के 200 मीटर दौड़ में हिमा दास को पीछे छोड़ा और नया मीट रिकॉर्ड बनाया.

S Dhanalakshmi
S Dhanalakshmi

By

Published : Mar 18, 2021, 9:28 PM IST

पटियाला: एस धनलक्ष्मी ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक दुती चंद को पछाड़कर मंगलवार को फेडरेशन कप सीनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप की महिला 100 मीटर फर्राटा दौड़ का खिताब जीता था. वहीं धनलक्ष्मी ने गुरुवार को 23.26 सेकेंड का समय निकाला और पीटी ऊषा का 1998 में चेन्नई में बनाया गया 23.80 सेकेंड का मीट रिकॉर्ड तोड़ा.

लंबे विश्राम के बाद वापसी करने वाली स्वप्ना बर्मन ने हेप्टाथलान में 5636 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया. केरल की मरीना जार्ज दूसरे स्थान पर रही.

ये भी पढ़ें- टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल ने टोक्यो ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई

इससे पहले तमिलनाडु की 22 साल की धनलक्ष्मी एनआईएस परिसर में 11.39 सेकेंड के समय के साथ ओडिशा की दुती (11.58 सेकेंड) को पछाड़कर चैंपियनशिप की सबसे तेज महिला धावक बनीं. तमिलनाडु की ही अर्चना सुसींद्रन ने 11.76 सेकेंड के समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. वहीं अपने पसंदीदा 400 मीटर की जगह 100 और 200 मीटर में चुनौती पेश कर रही हिमा गलत शुरुआत के कारण डिस्क्वालीफाई हो गईं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details