टेनिस कि दुनिया के कई सितारों ने 2022 में टेनिस कोर्ट की दुनिया से संन्यास लेते हुए अपने करियर को विराम दे दिया. टेनिस कोर्ट से खिलाड़ी के रूप में खुद को अलग करते हुए टेनिस की दुनिया को अलविदा कह दिया. टेनिस के कई दिग्गज सितारों ने साल 2022 में अलविदा कहते हुए अपनी नई पारी की तैयारी शुरू की है. इसमें कई ग्रैंड स्लैम विजेता और ओलंपिक मेडल विजेता खिलाड़ी भी शामिल हैं. ये खिलाड़ी जल्द ही किसी और भूमिका में नजर आएंगे.
आइए डालते हैं टेनिस के उन महान खिलाड़ियों पर एक नजर जो अब टेनिस की कोर्ट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे....
1. रोजर फेडरर का संन्यास (Roger Federer Retirement)
टेनिस जगत के अपनी एरा के सबसे महान पुरुष एकल टेनिस खिलाड़ियों में से एक रोजर फेडरर ने 15 सितंबर को पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा कर दी. टेनिस जगत के बादशाह स्विट्जरलैंड के स्टार रोजर फेडरर ने अपने संन्यास की घोषणा करते ही 41 साल के इस टेनिस सुपर स्टार के 24 साल लंबे करियर पर विराम लग गया. इस दौरान फेडरर ने 1500 से ज्यादा मुकाबले खेले. इस दौरान वह अमेरिका के पीट सैम्प्रास के सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी को रिकार्ड को भी अपने नाम करने में सफल रहे. 20 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम करने वाले इस दिग्गज ने इस साल लेबर कप के बाद खेल को अलविदा करने का फैसला लिया.
2. सेरेना विलियम्स का संन्यास (Serena Williams Retirement)
टेनिस जगत की एक और सर्वकालिक महान खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने भी पेशेवर टेनिस से विदाई लेते हुए खेल की दुनिया को अलविदा कह दिया. इस महान टेनिस खिलाड़ी ने अपना आखिरी मैच यूएस ओपन में खेला. 40 वर्षीया टेनिस खिलाड़ी यूएस ओपन के तीसरे दौर में पहुंच गयीं थीं, जहां वह ऑस्ट्रेलिया की अजला टोमलजानोविक के खिलाफ हार गयीं. इसी के साथ उनके 27 साल के शानदार पेशेवर टेनिस करियर का अंत हो गया. अपनी स्पीच के दौरान वे भावुक हो गयीं थीं और रोते हुए बोलीं कि.. 'मैं सेरेना नहीं होती, अगर वीनस नहीं होती.' आपको बता दें कि सेरेना कुल 39 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीता है, जिसमें 23 सिंगल्स और 14 विमेंस डबल्स और 2 मिक्स्ड डबल्स के खिताब शामिल हैं. सेरेना के नाम चार ओलिंपिक मेडल भी दर्ज हैं.
3. एशले बार्टी का संन्यास (Ashleigh Barty Retirement)
दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने अचानक संन्यास लेने का एलान कर सभी खेल प्रेमियों को चौंका दिया. ऑस्ट्रेलिया की स्टार खिलाड़ी ने 26 साल की उम्र में अचानक से टेनिस को अलविदा कह दिया. एश्ले बार्टी ने इसी साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतकर इतिहास रचा था. बार्टी ने अपने करियर में कुल तीन ग्रैंड स्लैम जीते हैं. इन्होंने सबसे पहले 2019 में फ्रेंच ओपन जीता, फिर 2021 में विम्बलडन और 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का ख़िताब जीता था. कहा जाता है कि बार्टी ने कुछ समय के लिए क्रिकेट भी खेला था.