नई दिल्ली: भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की 54वीं संचालन संस्था बैठक के दौरान ये फैसला लिया गया जो खेल मंत्री किरण रिजिजू की अध्यक्षता में बुधवार को हुई थी.
साई ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ''संचालन संस्था ने देश भर में राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों में बुनियादी ढांचों के निर्माण, विकास और उन्नयन के लिए (करीब) 100 करोड़ रूपये की राशि की परियोजना को मंजूरी दी है.''
उसने कहा, ''इस परियोजना में बेंगलुरू में और दिल्ली के आईजी स्टेडियम में हॉस्टल के निर्माण के साथ खेलने के मैदान और विभिन्न मौजूदा सुविधाओं में उन्नयन शामिल है.''