दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फेसबुक ने अचानक डिलीट किया ISSF का पेज, ट्वीट कर दी जानकारी

फेसबुक ने आईएसएसएफ के पेज को बिना किसी कारण या जानकारी के आईएसएसएफ का पेज डिलीट कर दिया. उन्होंने ट्वीट कर के जानकारी दी.

आईएसएसएफ
आईएसएसएफ

By

Published : Nov 6, 2020, 10:55 PM IST

नई दिल्ली :इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) ने कहा है कि वे बहुत खराब स्थिति से गुजर रहे हैं क्योंकि उनका पेज फेसबुक ने डिलीट कर दिया है. ये बिना किसी जानकारी के अचानक किया गया है. इसके कारण उन्होंने #unblock_ISSF_facebook का अभियान शुरू किया है.

ट्विटर और इंस्टाग्राम के अलावा दुनियाभर के शूटर्स फेसबुक पेज से भी खुद को अपडेट रखते थे. ये पेज 14 जनवरी 2010 को बना था.

आईएसएसएफ ने ट्वीट कर लिखा- कल एक बहुत खराब वाक्या हुआ, फेसबुक ने बिना किसी कारण या जानकारी के आईएसएसएफ का पेज डिलीट कर दिया.

उन्होंने आगे कहा, "फिलहाल हम देख रहे हैं ऐसा क्यों हुआ है और आपसे इंस्टाग्राम और ट्विटर के जरिए जुड़े रहेंगे. हम चाहते हैं कि आप हमें सपोर्ट करें और वैसा ही काम करें जैसा मास्क कॉनटेस्ट में किया था."

उनकी मांग ये है कि शूटिंग से जुड़े सभी लोग साथ में आएं और एकजुट हो कर फेसबुक को अपना फैसला बदलने के लिए कहें.

उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं आप हमारा सपोर्ट करें और #unblock_ISSF_facebook का इस्तेमाल करें और हमारा साथ दें."

यह भी पढ़ें- IPL 2020 : इन दो खिलाड़ियों को भुगतना पड़ा खराब प्रदर्शन का खामियाजा

आईएसएसएफ का हेडक्वॉर्टर म्यूनिख में है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details