नई दिल्ली :इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) ने कहा है कि वे बहुत खराब स्थिति से गुजर रहे हैं क्योंकि उनका पेज फेसबुक ने डिलीट कर दिया है. ये बिना किसी जानकारी के अचानक किया गया है. इसके कारण उन्होंने #unblock_ISSF_facebook का अभियान शुरू किया है.
ट्विटर और इंस्टाग्राम के अलावा दुनियाभर के शूटर्स फेसबुक पेज से भी खुद को अपडेट रखते थे. ये पेज 14 जनवरी 2010 को बना था.
आईएसएसएफ ने ट्वीट कर लिखा- कल एक बहुत खराब वाक्या हुआ, फेसबुक ने बिना किसी कारण या जानकारी के आईएसएसएफ का पेज डिलीट कर दिया.
उन्होंने आगे कहा, "फिलहाल हम देख रहे हैं ऐसा क्यों हुआ है और आपसे इंस्टाग्राम और ट्विटर के जरिए जुड़े रहेंगे. हम चाहते हैं कि आप हमें सपोर्ट करें और वैसा ही काम करें जैसा मास्क कॉनटेस्ट में किया था."