दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विजेताओं को ट्रॉफी देने के नए तरीके ढूंढ़ रहे हैं एफ-1 अध्यक्ष

फॉर्मूला-1 ने ब्रॉन के हवाले से लिखा है, "प्रक्रिया को लागू करने को लेकर, हमें कोवि़ड-19 की स्थिति को लेकर हमें सुरक्षित और आश्वस्त रहना होगा."

F1
F1

By

Published : Jun 13, 2020, 9:21 PM IST

लंदन: फॉर्मूला-1 के अध्यक्ष रॉस ब्रॉन ने उन बदलावों के बारे में बात की है जिनका प्रशंसकों को कोविड-19 के बाद आदि होना होगा.

फॉर्मूला-1 ने इस सप्ताह कहा था कि उसका 2020 सीजन अगले महीने ऑस्ट्रिया में शुरू होगा और साथ ही 8 रेसों के कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी थी.

एफ 1 रेस का द्रश्य
फॉर्मूला-1 ने ब्रॉन के हवाले से लिखा है, "प्रक्रिया को लागू करने को लेकर, हमें कोवि़ड-19 की स्थिति को लेकर हमें सुरक्षित और आश्वस्त रहना होगा."उन्होंने कहा, "जो आदतें हमें पहले थीं वो जा नहीं सकती. एफ-1 के दौरान जो भरी हुई ग्रिड होती थी वो अब नहीं हो सकती."उन्होंने कहा कि पोडियम पर जश्न मनाने का तरीका भी बदल जाएगा क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना होगा.ब्रॉन ने कहा, "पोडियम पर जो सब कुछ होता था वो अब नहीं हो सकता (अभी की स्थिति में), लेकिन हम रेस के बाद ग्रिड पर कुछ करने के तरीके निकाल रहे हैं एक तरीका ये है कि कारों को लाइन से खड़ा कर दें और उनके सामने उनके ड्राइवरों को."उन्होंने कहा, "हम ट्रॉफी नहीं दे सकते क्योंकि आप किसी के पास नहीं जा सकते, लेकिन हमने इसका समाधान निकाल लिया है, हमारे पास प्लान और कार्यक्रम है. हम देख रहे हैं कि हम इसे टीवी पर कैसे दिखा सकते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details