दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फॉर्मूला वन: माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड के और करीब पहुंचे हैमिल्टन, जीती टस्कन ग्रां प्री - माइकल शूमाकर

लुईस हैमिल्टन ने टस्कन ग्रां प्री जीतकर अपनी 90वीं फॉर्मूला वन जीत दर्ज की इसी के साथ वो माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी करने के और करीब आ गए हैं.

F1: lewis hamilton eyes michael schumacher's record, wins tuscan grand prix
F1: lewis hamilton eyes michael schumacher's record, wins tuscan grand prix

By

Published : Sep 14, 2020, 1:04 PM IST

मुगेलो:लुईस हैमिल्टन ने रविवार को मुश्किल टस्कन ग्रां प्री हासिल कर अपनी 90वीं फॉर्मूला वन जीत दर्ज की जिससे वो माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड से महज एक जीत पीछे हैं. मुगेलो ट्रैक पर पहली फॉर्मूला रेस में तेज तर्रार मोड़ थे जिन पर पूरी रेस के दौरान दुर्घटना होती रही जिसे आमतौर पर मोटो ग्रांप्री राइडर द्वारा इस्तेमाल किया जाता है.

फॉर्मूला वन रेस के दौरान एक कार

पहले सात लैप्स में दो टक्कर हुई जिसमें छह ड्राइवर बाहर हो गए और लाल झंडा दिखाकर दूसरी टक्कर के बाद पहली बार रेस को निलंबित किया गया.

लांस स्ट्रोल की तेज टक्कर के बाद दूसरी बार लाल झंडा दिखाने के बाद 46वीं लैप पर ग्रिड पर रेस दोबारा शुरू हुई जिसमें वालटेरी बोटास को हैमिल्टन को पछाड़ने का मौका मिला. हैमिल्टन डटे रहे और रेनॉ के डेनियल रिकार्डो ने बोटास को पछाड़ा. लेकिन बोटास फिर से उन्हें पछाड़ने में सफल रहे लेकिन फिर भी हैमिल्टन के बाद दूसरे स्थान पर ही रहे.

बोटास ने पूरी कोशिश की और अंतिम से पहली लैप में हैमिल्टन से 1.1 सेकंड ही पीछे थे लेकिन ब्रिटिश ड्राइवर ने सबसे तेज लैप पूरी कर बोनस अंक भी हासिल किया. रेड बुल के ड्राइवर एलेक्जैंडर एलबोन तीसरे स्थान पर रहे जो उनका करियर में पहला पोडियम स्थान है.

हैमिल्टन अगर दो हफ्तों में रूसी ग्रां प्री रेस जीत लेते हैं तो वो शूमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. इसके अलावा वो शूमाकर के सात विश्व खिताबों के रिकॉर्ड की बराबरी करने के भी करीब पहुंच जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details