दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

F1 चैंपियन हैमिल्टन बहरीन ग्रां.प्री. के पहले अभ्यास में सबसे तेज - Bahrain GP

शुक्रवार को लुईस हैमिल्टन ने बहरीन ग्रां प्री के पहले अभ्यास सत्र में सबसे तेज समय निकाला.

लुईस हैमिल्टन
लुईस हैमिल्टन

By

Published : Nov 27, 2020, 9:02 PM IST

साखिर (बहरीन) :फॉर्मूला वन चैम्पियन लुईस हैमिल्टन ने शुक्रवार को बहरीन ग्रां प्री के पहले अभ्यास सत्र में शुक्रवार को सबसे तेज समय निकाला.

मर्सिडिज का ये ड्राइवर अपनी टीम के साथी वालटेरी बोटास से .45 सेकेंड आगे रहा और रेसिंग प्वाइंट के ड्राइवर सर्गियो पेरेज उनसे .97 सेकेंड पीछे रहे.

हैमिल्टन ने दो हफ्ते पहले तुर्की ग्रां प्री में अपना सातवां खिताब हासिल कर माइकल शूमाकर के फॉर्मूला वन रिकार्ड की बराबरी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details