लंदन: फॉर्मूला-1 ने इन रेसों का ऐलान कर दिया है जिनके साथ 2020 सीजन का अंत किया जाएगा. तीन देशों में चार ग्रां प्री के साथ इस सीजन का अंत किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्की ग्रां प्री का आयोजन 15 नवंबर को इस्तानबुल पार्क में किया जाएगा. यहां नौ साल बाद एफ-1 की वापसी होगी.
वहीं बहरीन में 29 नवंबर और छह दिसंबर को रेसें होंगी. सीजन की आखिरी रेस अबू धाबी के यस मैरिना ट्रैक पर 13 दिसंबर को आयोजित की जाएगी.
एफ-1 चीन और वियतनाम में भी रेस कराने पर विचार कर रही थी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका. चीन ग्रां प्री को आधिकारिक तौर पर स्थगित कर दिया गया, जबकि वियतनाम पर अधिकारियों का कोई बयान नहीं आया, इसलिए ये रेस भी नहीं होगी.
एफ-1 के प्रवक्ता ने कहा, "हम वियतनाम में अपने साथियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और जल्द ही आपको जानकारी देंगे."
बहरीन अंतरराष्ट्रीय सर्किट
एफ-1 ने कहा कि वो सीमित दर्शकों के साथ कुछ रेसों की मेजबानी करने के बारे में विचार कर रही है. सितंबर के अंत में होने वाली रूस ग्रां प्री ने पहले ही कह दिया है कि वो कुछ दर्शकों को आने की मंजूरी देगी.
इसी के साथ इस साल सीजन का अंत 17 रेसों के साथ होगा जो 2009 के बाद से सबसे कम है.
एफ-1 के चेयरमैन चेस कैरी ने कहा, "इस साल ने एफ-1 और पूरे विश्व के सामने काफी मुश्किल समय रखा है. हम पूरे एफ-1, एफआईए, टीमों और हमारे साथियों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं, जिनके कारण हम इन सब चुनौतियों से लड़ सके."