दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ओलंपिक 2021 में विदेशी दर्शकों को देखने की उम्मीद कर रहा हूं : IOC अध्यक्ष - Olympics 2021

जापान में होने वाले टोक्यो ओलम्पिक के बारे बात करते हुए आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा है कि हम ये नहीं जानते हैं कि क्या हम पूर्ण क्षमता के हिसाब से स्टेडियम को भर सकते हैं या हमें अन्य उपायों को लागू करना होगा.

IOC अध्यक्ष
IOC अध्यक्ष

By

Published : Oct 8, 2020, 10:18 PM IST

लुसाने (स्विटजरलैंड): अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा है कि समिति ये मानकर चल रही है कि 2021 के टोक्यो ओलम्पिक में अंतरराष्ट्रीय दर्शक भी आएंगे.

बाक ने आईओसी के कार्यकारी बोर्ड की बुधवार को हुई वर्चुअल बैठक के बाद कहा, "हम इस आधार पर काम कर रहे हैं ताकि अंतरराष्ट्रीय दर्शक हों क्योंकि हमें उम्मीद है कि इस महाआयोजन के लिए विदेशों से लोग जापान पहुंचेंगे."

टोक्यो ओलम्पिक

उन्होंने साथ ही कहा कि हालांकि अभी तक ये फैसला नहीं हुआ है कि स्टेडियम दर्शकों से पूरा भरा होगा, स्टेडियम की क्षमता के अनुसार दर्शक होंगे या ओलम्पिक के दौरान सामाजिक दूरियों का पालन करते हुए दर्शक होंगे.

अध्यक्ष थॉमस बाक

बाक ने कहा, "हम ये नहीं जानते हैं कि क्या हम पूर्ण क्षमता के हिसाब से स्टेडियम को भर सकते हैं या अन्य उपायों को लागू करना होगा. हमने पिछले कुछ हफ्तों में जापान में कुछ लीगों में दर्शकों की अच्छी संख्या के साथ बहुत उत्साहजनक शुरुआत देखी है."

आईओसी

इसी बैठक में ये फैसला लिया गया कि अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) का 137वां सत्र 10 से 12 मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा.

बाक ने 17 जुलाई को आईओसी के 136वें सत्र में कहा था कि वह दोबारा अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details