दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

EXCLUSIVE : ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार से टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों को लेकर खास बातचीत

ओलंपिक में भारत के लिए दो पदक जीतने वाले पहलवान सुशील कुमार से ईटीवी भारत ने आगामी टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों और भारतीय फेडरेशन में उठ रहे मुद्दों को लेकर एक्सक्लूसिव बातचीत की.

Susheel kumar

By

Published : Oct 26, 2019, 8:27 PM IST

Updated : Oct 26, 2019, 9:25 PM IST

दिल्ली : भारतीय पहलवान सुशील कुमार ने 2012 के लंदन ओलंपिक में रजत पदक और 2008 के बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. आगामी टोक्यो ओलंपिक में सुशील कुमार से एक बार फिर पदक जीतने की उम्मीद है.

ईटीवी भारत से सुशील कुमार की खात बातचीत, देखिए वीडियो



ईटीवी भारत से खास बातचीत में ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने कहा है कि ईटीवी के माध्यम से मैं सभी देशवासियों को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं देना चाहता हूं और दीपावली के बाद जब भी कोई टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए आए तो वो दिवाली बनकर आए.

ओलंपिक में कुश्ती कितने पदक दिलाएगी ?

जो आने वाले टूर्नामेंट हैं उसके लिए बहुत अच्छी तैयारी है और ओलंपिक के लिए सभी टीमें तैयार हैं. हम ओलंपिक में अच्छा कर सके और देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मेडल जीत सके. मेरा मानना है कि कुश्ती बहुत अच्छा करेगी. कुश्ती के अलावा भारत दूसरे खेलों में भी अच्छा प्रदर्शन करेगी. सभी ने अभी से ही प्लानिंग शुरु कर दी है कि उन्हें ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करना और देश के लिए मेडल लाना है.

ओलंपिक को लेकर क्या चुनौतियां हैं?

हाल ही में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में मैंने 8 साल बाद खेला तो उसका अनुभव अलग था. जो मेरे में कमियां थी, मेरे कोच ने देखी है और उस कमियों पर हम काम कर रहे हैं. जिससे दोबारा से वो कमियां सामने नहीं आए. आने वाले टूर्नामेंट में अच्छा करने की कोशिश होगी.

कितने घंटे प्रैक्टिस करते हैं?


मेरे कोच शेड्यूल तैयार करते हैं. वो मुझे 1 घंटे, 2 घंटे, 45 मिनट का सेशन कराते हैं. जिससे मैं एक्टिव रहूं और एनर्जी लेवल भी बना रहे.

भारतीय पहलवान सुशील कुमार

ट्रॉयल के लिए बड़े खिलाड़ियों को मौका मिलता है?

नहीं, ऐसा नहीं है और जिस तरफ आप इशारा कर रहे उसी के बारे में मैं आपके बात दूं (बॉक्सर मैरी कॉम और निखत जरीन के बीच ट्रॉयल को लेकर चल रहे मुद्दे पर) कि जब फेडरेशन को निर्णय लेती है तो मैं और आप उस पर कोई जवाब नहीं दे सकते. क्योंकि ऑटोनोमस बॉडी है वो जब भी प्लान करती है तो अच्छे तरीके से देखकर प्लान करती है कि इस खिलाड़ी को ये मौका मिलना चाहिए क्यों ये वहां पर अच्छा कर रहा है. एक अनुभव और नाम होता है. आधे से ज्यादा खिलाड़ी नाम से जीत जाता है तो यही सोचकर उन्होंने मैरी कॉम को आगे बढ़ाया होगा.

ओलंपिक में आपके अलावा देश के लिए और कौन पदक जीत सकता है?

दीपक पुनिया, बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और रवि कुमार ने क्वालिफाई किया है वो फिट हैं और देश के लिए वो गोल्ड मेडल जीत सकते हैं.


सुशील कुमार अभी भी घी खाते हैं?

बिल्कुल पहलवान ज्यादातर घी खाता है. मैं खुद घी खाता हूं और हमारे स्वामी बाबा रामदेव जी हैं. मेरे गुरु जी है, अध्यात्मिक गुरु हैं. वो बड़ा आर्शीवाद रखते हैं. उन्होंने ही हमें सुझाव दिया. हमारे गुरु हैं पदम् श्री महाबलि सतपाल जी ने हमें सुझाव दिया कि घी खाने से हम और स्टेमिना बढ़ा सकते हैं.

Last Updated : Oct 26, 2019, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details