भोपाल : मध्यप्रदेश में आयोजित हो रहे सीनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप में आज 1500 मीटर फ्री स्टाइल रेस में दिल्ली के स्विमर कुशाग्र रावत ने नेशनल रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने मध्य प्रदेश के अद्वैत पागे का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 15.41.35 समय में रेस पूरी की.
EXCLUSIVE : कुशाग्र रावत ने 1500 मी फ्रीस्टाइल में तोड़ा अद्वैत पागे का नेशनल रिकॉर्ड - कुशाग्र रावत
सीनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियशिप के 1500 मी फ्रीस्टाइल में कुशाग्र रावत ने नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने मध्य प्रदेश के अद्वैत पागे का रिकॉर्ड तोड़ा. कुशाग्र ने 15.41.35 मिनट में रेस पूरी की.
Kushagra Rawat
1500 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग रेस में कुशाग्र ने बहुत कम समय में ये नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया है. कुशाग्र रावत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी है और अब आने वाले इवेंट्स में भी वो और ज्यादा मेहनत करेंगे इसके साथ ही ओलंपिक में भी पहुंचकर देश का नाम रोशन करेंगे.
Last Updated : Sep 29, 2019, 2:29 AM IST