हैदराबाद : 24 साल की महिला बाइक रेसर ऐश्वर्या पिसे ने चैम्पियनशिप के अंतिम राउंड में ये ऐतिहासिक सफलता हासिल की थी. वो जूनियर वर्ग में भी दूसरे स्थान पर रहीं थी.
ऐश्वर्या पिस्से ने कहा, 'मेरी ये सफलता बहुत से ऐसे लोगों की उम्मीद को सहारा देगी जो बड़े सपने देखते हैं और ये भी दिखाते हैं कि कुछ भी असंभव नहीं है. आपको बता दें कि ऐश्वर्या पिसे को एक दुर्घटना के कारण एक बड़ी चोट लगी, जिसने उनके अग्न्याशय को प्रभावित किया जिस वजह से उन्हें 2 महीने तक बिस्तर पर ही बिताने पड़े.
FIM World Cup : विश्व विजेता ऐश्वर्या पिसे की ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत
जब से बेंगलुरू की रहने वाली ऐश्वर्या पिसे ने महिला वर्ग में एफआईएम विश्व कप का खिताब हासिल किया है तब से हर तरफ उन्हीं की चर्चा हो रही है. भारत की तरफ से मोटरस्पोर्ट में विश्व कप जीतने वाली पहली महिला रेसर ऐश्वर्या पिसे ने ईटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत की.
Aishwarya Pissay
विवादों से बचने के लिए मैरी कॉम ने छोड़ी स्पोटर्स अवॉर्ड की बैठक
ऐश्वर्या ने दुबई में खेले गए पहले राउंड में जीत हासिल की थी. पुर्तगाल में खेले गए अगले राउंड में वो तीसरे, स्पेन में खेले गए राउंड में वो पांचवें और हंगरी में चौथे स्थान पर रहीं. इन सभी को मिलाकर उन्होंने कुल 65 अंक अपने खाते में डाले जो पुर्तगाल की रिता विएरा से सिर्फ चार अंक ज्यादा थे.
Last Updated : Sep 27, 2019, 8:20 AM IST