EXCLUSIVE : गोपीचंद ने लगाई खेल मंत्रालय को फटकार, कही ये बात - Badminton
पुलेला गोपीचंद ने खेल मंत्रालय को फटकार लगाते हुए कहा कि ये सुनिश्चित करने की जरूरत है कि खिलाड़ी, कोच और प्रशासन इस खेल के बारे में अधिक जिम्मेदार हों.
![EXCLUSIVE : गोपीचंद ने लगाई खेल मंत्रालय को फटकार, कही ये बात](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4127448-661-4127448-1565710702222.jpg)
हैदराबाद : भारत के बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने ईटीवी से खास बात-चीत की. इस दौरान उन्होंने 2020 में होने वाले टोक्यो ओलंपिक के बारे में बात की और बताया कि बैडमिंटन खिलाड़ियो कि तैयारी कैसी चल रही है.
गोपीचंद ने खेल मंत्रालय को फटकार भी लगाई. उन्होंने कहा कि हमें ये सुनिश्चित करने की जरूरत है कि खिलाड़ी, कोच और प्रशासन इस खेल के बारे में अधिक जिम्मेदार हों.
साइना नेहवाल के कोच ने ये भी कहा कि, 'भारत को बैडमिंटन का गढ़ बनाने के लिए हमें अपने कोचिंग और खिलाड़ियों पर काम करने की बहुत जरूरत है तभी हम उस मुकाम तक पहुंच सकते हैं. '