हैदराबाद : भारतीय मुक्केबाजी संघ ने सोमवार को वर्ल्ड चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल और अनुभवी विकास कृष्णन को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामित किया है. ईटीवी भारत से खास-बातचीत में पंघाल ने लॉकडाउन के दौरान के अपने शेड्यूल को लेकर खुलासा किया है.
लॉकडाउन में आपका शेड्यूल कैसा है?
लॉकडाउन के दौरान हम उसी तरह की प्रैक्टिस को जारी रखे हुए हैं जैसे कि हम कैंप में या घर पर करते थे और अपने फिटनेस को बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं.
ओलंपिक के स्थगित होने की खबर पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
देखिए, दोनो तरीके से (ओलंपिक के स्थगित होने और समय पर होने पर) मैं मानता हूं कि अच्छा रहता. अगर ओलंपिक अपने तय समयानुसार होता तो भी हमारा फिटनेस और कॉन्फिडेंस काफी अच्छा था. वर्ल्ड नंबर एक हूं तो इससे मेरा कॉन्फिडेंस काफी बेहतर था. सभी बॉक्सर के बारे में पता था लेकिन कोरोनावायरस के कारण अब ओलंपिक एक साल बाद होगा. इससे भी हमें फायदा होगा. हमें और समय मिल जाएगा. इससे हम और अच्छे से प्रैक्टिस कर पाएंगे. हम अपने कमजोरियों पर भी काम कर पाएंगे. विपक्षी खिलाड़ियों के बारे में भी ज्यादा जान पाएंगे.
कोरोना वायरस में सोशल डिस्टेन्सिंग करना जरुरी है ऐसे में आप अपने गेम पर कैसे फोकस कर रहे हैं?
अभी हम फिटनेस पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. हम फिटनेस के लिए तैयारी कर रहे हैं. हम फिट रहेंगे तो इस बीमारी के बाद हम अपने गेम पर अच्छे से ध्यान दे सकेंगे. फिटनेस रहने पर पार्टनर्स ट्रेनिंग होगी तो हम अच्छे से कर सकेंगे.
नेशनल कैंप या ट्रेनिंग सेंटर को मिस कर रहे हैं?
इंडिया कैंप या ट्रेनिंग सेंटर में प्रैक्टिस करने का माहौल मिलता है वैसा घर पर नहीं मिलेगा. उसको हम मिस कर रहे हैं. हम दोस्तों के साथ हंसी-मजाक और खाना-पीना करते थे उसको भी मिस कर रहा हूं. इस समय हमारे शरीर को पीक पर होनी चाहिए था. क्योंकि अब ओलंपिक एक साल के लिए स्थगित हो गया तो हम और अच्छे से तैयारी कर सकेंगे.
बॉक्सिंग के अलावा और कौन-कौन से खेल आपको पसंद है और अपका पसंदीदा एथलीट कौन है?