दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

EXCLUSIVE : तीरंदाजी विश्व कप में स्वर्ण पदक जीत चुके राहुल बनर्जी ने अपने करियर को लेकर दिया बड़ा बयान - ईटीवी भारत के साथ तीरंदाज राहुल बनर्जी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

भारत के तीरंदाज राहुल बनर्जी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा है कि अगले साल उनके लिए टोक्यो ओलंपिक का होना जरुरी है. उन्होंने कहा है कि ओलंपिक में मिक्स्ड टीम के मेडल जीतने की काफी उम्मीद है.

Rahul Banerjee
EXCLUSIVE Interview with Rahul Banerjee

By

Published : Jun 10, 2020, 9:16 PM IST

हैदराबाद : तीरंदाजी विश्व कप में स्वर्ण पदक, एशियाई खेलों में कई पदक, अर्जुन पुरस्कार और ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले भारत के तीरंदाज राहुल बनर्जी ने कहा है कि ओलंपिक के स्थगित होने से उन्हें फॉर्म में आने का समय मिलेगा और ओलंपिक के लिए नए खिलाड़ियों को तैयार करने का मौका भी मिलेगा.

तीरंदाज राहुल बनर्जी से खास बातचीत

लॉकडाउन कैसा रहा आपका, इस दौरान आपने कुछ सीखा?

लॉकडाउन के कारण अब घर में बैठने की आदत हो गई है. बाहर हम लोग जा भी नहीं पा रहे हैं. शुरू-शुरू में बहुत दिक्कत हुई. एथलीट होने के कारण हमें घर में रहने की आदत नहीं है. लगभग 20 साल बाद मैं इतने महीने घर में रहा. ये सिर्फ मेरा लिए नहीं है ये सबके लिए है. ये जरुरी भी था. जरुरी भी है. हाल ही में मैं पिता बना तो ये मेरा लिए अच्छा समय था. फिटनेस और प्रैक्टिस सब कुछ घर में चल रहा है.

अम्फान तूफान के दौरान आप सोशल वर्क कर रहे थे, उसका अनुभव कैसा रहा?

मैं काफी दिन से घर पर हूं और न्यूज भी देख रहा था. काफी दिन से मैं प्रवासी मजदूरों को देख रहा था. मैं उनके लिए कुठ करने का सोच रहा था. मेरे घर पर पत्नी है, बच्चा है तो उनकी मदद कैसे रहेंगे. फिर ये भी डर था कि वो किस राज्य से आ रहे हैं. अम्फान के आने के बाद बंगाल की हालत बहुत खराब थी. मैंने भी मदद की लेकिन अब मेरे दोस्त लगे हुए हैं. कोविड-19 के कारण लोगों की मदद करने में दिक्कत हो रही थी.

2011 में भारत की तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल राहुल बनर्जी को अर्जुन पुरस्कार देते हए

टोक्यो ओलंपिक का स्थगित होना भारतीय तीरदांजी के लिए अच्छी खबर है या नहीं?

हर चीज का पॉजिटिव और नेगेटिव प्रभाव होता है. हालांकि मेरे लिए ये अच्छी खबर है क्योंकि मैं कंधे की चोट की वजह से फॉर्म में नहीं था. इससे मुझे समय मिल गया लेकिन हमारी टीम के पास मौका था और कुछ नए खिलाड़ियों को तैयार करने का मौका मिलेगा. हालांकि ओलंपिक अभी होगा कि नहीं ये वैक्सीन के आने पर ही पता चल पाएगा. इंटरनेशनल टूर्नामेंट इस साल होना मुश्किल है ऐसे में खिलाड़ियों के लिए ये मुश्किल समय है.

ओलंपिक अगर होता है तो आपको उस टीम में जगह मिलेगी?

ये नहीं कह सकता हूं लेकिन कोशिश जरुर रहेगी. कोई नहीं जानता कि कब किसका प्रदर्शन कैसे रहे लेकिन अगर चयन होने से पहले ग्राउंड पर दो महीने की प्रैक्टिस करने का मौका मिलना चाहिए. वो बहुत जरुरी है.

राहुल बनर्जी

अगर ओलंपिक रद होता है तो इससे आपके करियर पर क्या असर पड़ेगा?

मेरे साथ के कई खिलाड़ी है जो ओलंपिक में खेलना चाहते हैं. अगर ये रद होता है तो हमे चार साल और काम करना होगा. मैं तीरंदाजी में 25 साल से हूं. मुझे लगता है कि मेरे लिए 2021 में ओलंपिक में होना जरुरी है.

ओलंपिक में भारतीय तीरंदाजी टीम से कितने मेडल की उम्मीद है?

इस समय तीरंदाजी में मिक्स्ड टीम के आने से दो मेडल ज्यादा हुआ है. मिक्स्ड टीम में मेडल मिलने की उम्मीद है. व्यक्तिगत स्पर्धा में आप उम्मीद नहीं कर सकते. वो उस दिन के प्रदर्शन पर निर्भर करता है, जो भी देश उस दिन अच्छा करेगा उसी को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details