दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'ओलंपिक क्वालीफाइंग से पहले बिग बाउट लीग में खेलने के लिए उत्साहित हूं' - Excited to play in Big bout league before Olympic qualifying SAYS AMIT PANGHAL

भारतीय मुक्केबाजअमित पंघाल का मानना है कि बिग बाउट लीग ओलंपिक क्वालीफाइंग की तैयारी के लिए एक वरदान की तरह है.

PANGHAL

By

Published : Nov 24, 2019, 9:29 AM IST

नई दिल्ली : विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता के रजत पदक विजेता मुक्केबाज अमित पंघाल का कहना है कि फरवरी में होने वाली एशियाई चैम्पियनशिप से पहले बिग बाउट लीग में खेलना सभी भारतीय मुक्केबाजों के लिए काफी महत्वपूर्ण है और उन्हें इस चैंपियनशिप का बेसब्री से इंतजार है.

बिग बाउट लीग दो दिसम्बर से देश के कई शहरों में आयोजित की जा रही है. अमित इन दिनों बेंगलुरु में राष्ट्रीय कैम्प में पसीना बहा रहे हैं.

अमित का कहना है कि फरवरी में एशियाई चैम्पियनशिप ओलम्पिक के लिए क्वालीफाइंग प्रतियोगिता होगी और उससे पहले उन्हें अपनी ताकत को आंकने का अवसर चाहिए और इसके लिए बिग बाउट लीग एक बेहतरीन मंच साबित हो सकता है जहां प्रतियोगियों का स्तर काफी कड़ा है.

अमित पंघाल
उन्हें विश्वास है कि अगले वर्षों में और भी कड़े प्रतियोगी इस लीग में देखने को मिलेंगे. वैसे भी लीग में जीत हार से ज़्यादा बढ़कर आगे की प्रतियोगिताओं की अच्छी तैयारी होना है. अमित बिग बाउट लीग में अडानी गुजरात की ओर से फ्लाईवेट वर्ग में खेलेंगे. टीम प्रबंधन का कहना है कि अमित के आने से उनकी पूरी टीम में स्फूर्ति आ गई है.

ये भी पढ़े- एशिया यू-15 कुश्ती चैम्पियनशिप : ग्रीको रोमन में भारत ने जीते 4 पदक

अमित इस साल आइबा वल्डर् चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचे थे जहां उन्हें उज्बेकिस्तानी मुक्केबाज से हार का सामना करना पड़ा था. उनका कहना है कि उस हार से उन्हें काफी सबक मिले हैं और वे बिग बाउट लीग में अपनी तमाम कमियों पर निजात पाने की कोशिश करेंगे.

पिछले साल अमित ने एशियाई खेलों का गोल्ड मेडल हासिल किया जबकि कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता. दो साल पहले वे एशियाई चैम्पियनशिप का भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.

अमित ने कहा कि बचपन में वे अपने रोहतक के गांव मायना में अभ्यास किया करते थे. उनके भाई अजय उन्हें छोटू राम बॉक्सिंग एकेडमी लेकर गए.

उन्हें खुशी है कि बिग बाउट लीग के आयोजन से देश के गांव देहात में भी बॉक्सिंग को लेकर उत्साह पैदा होगा और दुनिया भर के दिग्गज मुक्केबाजों को अपने देश में और अपने मुक्केबाजों से लड़ते देखना एक सुखद अनुभव होगा और इसके लिए वह भारतीय मुक्केबाजी संघ और इमर्जिंग स्पोट्स मीडिया टेक्नोलॉज़ी के आभारी हैं. ऐसे आयोजन इस खेल को बहुत दूर तक लेकर जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details