हैदराबाद: खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भी ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने पर भवानी देवी को शुभकामनाएं दी थी.
तलवारबाज भवानी देवी ने ट्विटर पर एक लंबी पोस्ट में कहा, "मैंने आधिकारिक तौर पर समायोजित आधिकारिक रैंकिंग के एशिया / ओशिनिया जोन के माध्यम से एक स्थान हासिल करके टोक्यो ओलंपिक खेलों 2021 के लिए आधिकारिक रूप से क्वालीफाई किया है. हमेशा के लिए याद रखने वाला क्षण. इस एक पल के लिए मैंने बलिदान, कड़ी मेहनत, दर्द, बाधा, चुनौतियां, तनाव, उतार-चढ़ाव, खुशी और दुःख से गुजरी हूं और ये सफल हुआ. एक सफर जो मैंने अकेले शुरू की थी लेकिन कई लोगों के समर्थन से पूरी हुई और ये सफर जारी रहेगा.''
आठ बार की ये राष्ट्रीय चैम्पियन रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी. उन्होंने इसके बाद ओलंपिक के सपने को पूरा करने के लिए इटली में कोच निकोला जानोट्टी से प्रशिक्षण लेना जारी रखा