दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

VIDEO: ओलंपिक मेडल भी मेरे जीतने की भूख को खत्म नहीं कर सकता : मनु भाकर

मनु भाकर ने कहा कि, 'वो अगर ओंलपिक मेडल भी जीत लेती है तो तब भी उनकी मेडल जीतने की भूख खत्म नहीं होगी. उन्होंने कहा जब तक मैं ये खेल रही हूं तब तक मेंरा मुख्य मकसद देश का नाम रोशन करना है.'

मनु भाकर
मनु भाकर

By

Published : Jan 4, 2020, 10:09 PM IST

नई दिल्ली: अगले साल जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक खेल खेले जाने है. पूरे भारत को इस बार ओलंपिक में शूटिंग से बहुत उम्मीदें है. भारत की महिला शुटर मनु भाकर से भी इस ओलंपिक में मेडल की उम्मीदें की जा रही है.

मनु भाकर ने कहा है कि, "वे इस साल ओलंपिक खेलों के लिए ट्रेनिंग पर ज्यादा फोकस कर रही है. वे इस ओलंपिक में खेलने के लिए उत्सुक है. उन्होंने ये भी कहा कि जब उन्होंने खेलना शुरु किया था तो कभी नहीं सोचा था कि वे ओलंपिक में हिस्सा लेंगी."

मनु ने ये भी कहा कि, 'जब उन्होंने खेलना शुरु किया था तो शूटिंग उनका शौक था लेकिन जैसे-जैसे वो ये खेल खेलती गई शूटिंग उनकी जिदंगी का मुख्य अंग बन गया.'

देखिए वीडियो

मनु भाकर ने पिछले महीने राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपिनशिप में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल के सीनियर और जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीते थे. वे ओलंपिक में 10 मीटर और 25 मीटर एयर राइफल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

उन्होंने कहा कि, 'मेंरे लिए 10 और 25 मीटर दोनों ही एक जैसा महत्व रखते हैं, हालाकि मैं 10 मीटर में ज्यादा ट्रेंनिग करती हूं क्योकि 10 मीटर की ट्रेनिंग करने से ही 25 मीटर का खेल बहतर होता है.

मनु भाकर ने ये भी कहा कि, 'वो अगर ओंलपिक मेडल भी जीत लेती है तो तब भी उनकी मेडल जीतने की भूख खत्म नहीं होगी. उन्होंने कहा जब तक मैं ये खेल रही हूं तब तक मेंरा मुख्य मकसद देश का नाम रोशन करना है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details