मैनचेस्टर:मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) को यूरोपा लीग (UEFA Europa League) फुटबॉल टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में रियल सोसिडाड (Real Sociedad) से 1-0 से हार का सामना करना पड़ा. क्रिस्टियानो रोनाल्डो की शुरूआती एकादश में वापसी हुई, लेकिन इसके बावजूद वह कुछ खास नहीं कर सके. स्टार स्ट्राइकर रोनाल्डो चैंपियन्स लीग के किसी क्लब में स्थानांतरण नहीं करवा पाए और इसलिए उन्हें 2002 के बाद पहली बार यूरोप की दूसरी श्रेणी के टूर्नामेंट में खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा.
रोनाल्डो को इससे पहले आखिरी बार 13 अगस्त को इंग्लिश प्रीमियर लीग के मैच में शुरूआती एकादश में शामिल किया गया था. इसके बाद उन्हें चार मैचों में स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतारा गया. यूनाइटेड ने इन चारों मैच में जीत दर्ज की थी. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के कारण दोनों टीम इस मैच में काली पट्टियां बांधकर उतरी थी. इस बीच यूरोपा लीग के ही एक अन्य मैच में आर्सेनल ने ज्यूरिख को 2-1 से हराया. ब्राजील के युवा खिलाड़ी मारक्विन्हो ने आर्सेनल की तरफ से अपने पदार्पण मैच में ही गोल दागा.