दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

VIDEO: स्टार महिला खिलाड़ियों से PHYSICAL ISSUES पर सीधी चर्चा, देखिए ETV BHARAT की खास पेशकश - JWALA GUTTA RIDHIMA PATHAK

ईटीवी भारत ने अपनी पेशकश में महिला खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा, रीमा मलहोत्रा, दीपा मलिक के अलावा स्पोर्ट्स साइकोलॉजिस्ट मुग्धा बावरे, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व फील्डिंग कोच रह चुकीं सुमन शर्मा, आंध्र प्रदेश महिला क्रिकेट टीम की स्पोर्ट्स फीजियोथेरेपिस्ट धरिनी रोचानी और स्पोर्ट्स प्रेजेंटर रिद्धिमा पाठक शामिल हुईं और 'फिजिकल इशूज फेस्ड बाय विमेन इन स्पोर्ट्स' के मुद्दे पर चर्चा की.

ETV BHARAT
ETV BHARAT

By

Published : Aug 2, 2020, 1:24 PM IST

Updated : Aug 3, 2020, 5:15 PM IST

हैदराबाद :ईटीवी भारत ने 'फिजिकल इशूज फेस्ड बाय विमेन इन स्पोर्ट्स' के मुद्दे को उठाया और एक पैनल डिसकशन किया. इसमें महिलाओं की उस समस्या को लेकर चर्चा हुई जो वे खेलते वक्त अपने पीरियड्स के दौरान सामना करती हैं. इस बारे में बात करने के लिए पैनल में बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा, पूर्व महिला क्रिकेटर रीमा मलहोत्रा, पैराओलंपियन कमेटी की प्रेसिडेंट दीपा मलिक, स्पोर्ट्स साइकोलॉजिस्ट मुग्धा बावरे, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व फील्डिंग कोच रह चुकीं सुमन शर्मा, आंध्र प्रदेश महिला क्रिकेट टीम की स्पोर्ट्स फीजियोथेरेपिस्ट धरिनी रोचानी और स्पोर्ट्स प्रेजेंटर रिद्धिमा पाठक शामिल हुईं.

देखिए ईटीवी भारत की खास पेशकश (पार्ट-1)

ज्वाला ने कहा, "हमको बचपन से ही बताया गया था कि पीरियड्स बहुत आम चीज होती है. मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई. जब मैं प्रोफेशनल खेलने लगी तब पीरियड्स के समय कभी दर्द बहुत होता था कभी-कभी नहीं होता था. मैं दवाई ले लेती थी. मैं उस बारे में ज्यादा सोचती नहीं. सच कहूं तो मैंने अपने पीरियड्स के टाइम अच्छा प्रदर्शन दिया है. ये दिमाग में होता है. मैं अपने ऊपर प्रेशर नहीं डालती हूं. ये मेरे लिए पॉजिटिव होता है."

इसके जवाब में रीमा ने कहा, "सच कहूं तो मैंने दवाई ली थी लेकिन वो पीरियड्स लाने के लिए थी. मुझे एक बार फिंगर इंजरी हुई थी जिसके कारण मुझे काफी पेनकिलर लेने पड़े थे जिसने मुझ पर उलटा असर डाला था और 6 महीने तक मेरे पीरियड्स नहीं आए थे. उसके लिए मैंने दवाई ली थी कि मेरे पीरियड्स आ जाएं. वैसे मुझे इससे कभी फर्क नहीं पड़ा था क्योंकि मुझे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता था, मुझे दर्द नहीं होता था. मैच का प्रेशर इस दर्द को कहीं न कहीं भुला देता है."

देखिए ईटीवी भारत की खास पेशकश (पार्ट-2)

पैरालंपिक दीपा मलिक ने बताया, "मैंने खेलना बहुत बाद में शुरू किया था, मैंने 36 साल की उम्र में खेलना शुरू किया था. मैंने खेलना चेस्ट बिलो पैरालिसिस में शुरू किया था. मुझे चेस्ट के नीचे कोई सेंसेशन नहीं होती. मुझे दर्द वैसे भी महसूस नहीं होते हैं. सिर्फ क्रैंप्स आते हैं, इसी तरह दिमाग समझ जाता है कि कोई दर्द है शरीर में."

स्पोर्ट्स फीजियोथेरेपिस्ट धरिनी रोचानी ने एथलेटिक एमेनॉरहिया ने बारे में बताया. उन्होंने कहा, "एमेनॉरहिया का मतलब है कि तीन महीने तक पीरियड्स नहीं आना. जब ये एथलीट्स में होता है तो ये बहुत ज्यादा ट्रेनिंग के कारण होता है. तीन महीने के बाद पीरियड्स आता भी है तो वो या तो बहुत कम ब्लीड होगा या बहुत ज्यादा होगा."

टूर्नामेंट के दौरान क्रैंप्स आते हैं और मैच प्रेजेंटर के तौर पर खुश कैसे दिखती हैं, इस बात के जवाब में रिद्धिमा ने कहा, "हम प्रेजेंटर में एक एक्टर जरूर छिपा होता है. आप कहीं न कहीं मुस्कुराते रहेंगे, आपके घर में कोई दिक्कत हो या आपके शरीर में कोई प्रॉब्लम हो. मुझे वैसे क्रैंप्स नहीं आते. लेकिन मुझे मूड स्विंग्स होते हैं. मैं बहुत जल्दी चिढ़ जाती हूं."

देखिए ईटीवी भारत की खास पेशकश (पार्ट-3)

कोच सुमन शर्मा ने खिलाड़ियों के पीरियड्स को ट्रैक करने के बारे में बताया, "जितने भी खिलाड़ी हैं उनकी रिपोर्ट ली जाती है. फीजियो इसकी स्क्रीनिंग करते हैं और उनकी डाइट और दवाई तय की जाती है. कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जिनको इससे फर्क नहीं पड़ता, अगर ये परेशाने कोच तक आती है तो उनके फिटनेस के टाइम शेड्यूल करते हैं. हमारे देश में हम ट्रैक तो नहीं करते लेकिन फीजियो इसका रिकॉर्ड रखते हैं."

पीरियड्स का दिमाग पर क्या असर पड़ता है, इस बारे में साइकोलॉजिस्ट मुग्धा ने बताया, "मैं स्विमर रह चुकी हूं, दिक्कत तो होती ही है. लेकिन जब हम एथलीट के साथ डील करते हैं तो मूड स्विंग तो होता है, थोड़ा गुस्सा आ जाता है, लेकिन उनके साथ काम करते-करते पता चलता है कि मूड स्विंग का एक कारण है मेंस्ट्रुएशन साइकल. बचपन से एशलीट्स को ये सिखाया गया है कि यही उनकी जिंदगी है. एक तो एक्सेप्टेंस हैं और दूसरा एडजस्टमेंट्स है. इसमें हम योगा और मेडिटेशन करने का सुझाव देते हैं."

Last Updated : Aug 3, 2020, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details