हैदराबाद :भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण यादव ने बुधवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान अपनी ट्रेनिंग और टोक्यो ओलंपिक के बारे में बात की. दरअसल, इस साल टोक्यो ओलंपिक का आयोजन होने वाला था लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया है.
जब उनके कोविड-19 के कारण हुए लॉकडाउन के बारे में पूछा गया तो भिवाने के रहने वाले इस बॉक्सर ने कहा कि वे अपना लॉकडाउन का सारा वक्त अपने परिवार के साथ बिता रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि लॉकडाउन के कारण वे ठीक से ट्रेनिंग नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि ट्रेनिंग का माहौल नहीं है. उन्होंने कहा कि वे सुबह एक घंटा और शाम को एक घंटा ट्रेनिंग करते हैं. ट्रेनिंग का कोई समय निश्चित नहीं है.
टोक्यो ओलंपिक के स्थगित होने के बारे में विकास ने कहा, "मुझे दूसरे खिलाड़ियों के बारे में नहीं पता लेकिन मैं इसके स्थगित होने से खुश हूं. अब मेरे पास इसके लिए तैयारी करने के लिए बहुत समय है. मैं देश को स्वर्ण पदक देना चाहता हूं और अपने देश का झंडा सबसे ऊपर फहराना चाहता हूं."
यह भी पढ़ें- इयोन मोर्गन ने जताई इच्छा, स्थगित हो जाए टी-20 विश्व कप
कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में स्वर्ण जीत चुके विकास अब ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना चाहते हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या उनको लगता है कि कोविड-19 के कारण अगले साल होने वाला ओलंपिक्स भी स्थगित हो जाएगा तो उन्होंने कहा कि उनको ऐसा नहीं लगता. उन्होंने कहा, "मैं इसको नहीं मानता कि ओलंपिक्स कैंसल होगा. मैंने बहुत मेहनत की है मेडल जीतने के लिए."