नई दिल्ली : इथियोपिया के अमेदेवर्क वेलेलेगन और यालेमजर्फ येहुआलॉ ने रविवार को यहां कोविड-19 महामारी के बीच जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में आयोजित एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में रिकॉर्ड समय के साथ क्रमश: पुरूष और महिला खिताब अपने नाम किए.
इस विश्व एथलेटिक्स गोल्ड लेबल रोड रेस में दोनों पुरूष और महिला एलीट रेस विजेताओं ने कोर्स रिकॉर्ड बनाए. वेलेलेगन (58.53 सेकेंड) और येहुआलॉ को पहला स्थान हासिल करने के लिए 27,000 डॉलर की इनामी राशि के साथ रिकॉर्ड के बोनस के लिए अतिरिक्त 10,000 डॉलर मिले.
बल्कि येहुआलॉ दूसरी सबसे तेज महिला हाफ मैराथन दौड़ने वाली एथलीट रहीं. उन्होंने एक घंटे चार मिनट 46 सेकेंड का समय लिया जो विश्व रिकॉर्ड समय (1:04:31) से सेंकेंड के एक चौथाई समय से ज्यादा था जो हमवतन अबाबेल येशानेह के नाम है जो तीसरे स्थान पर रहीं.
भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके अविनाश साबले ने 1:00:30 के समय से राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. महाराष्ट्र के 26 साल के साबले ओवरआल 10वें स्थान पर रहे. उन्हें पहले स्थान के लिए 3.5 लाख रूपये की राशि हासिल की और भारतीयों में कोर्स रिकॉर्ड बनाने के लिए अतिरिक्त एक लाख रूपये दिये गए.