कोलकाताः अर्जुन एरिगैसी (Arjun Erigaisi) और वैशाली रमेश बाबू (Vaishali Ramesh Babu) ने टाटा स्टील शतरंज भारत चैंपियनशिप (Tata Steel Chess India) जीत ली है. अर्जुन एरिगैसी ने हिकारू नाकामुरा को पछाड़कर ब्लिट्ज खिताब जीता है. एरिगैसी के नाम 12.5 अंक रहे जो अमेरिका के नाकामुरा से एक अंक अधिक था. नाकामुरा के खिलाफ एरिगैसी पिछड़ रहे थे, लेकिन अमेरिका के खिलाड़ी ने 30वें चाल में गलती की जहां से भारतीय खिलाड़ी ने मैच में दबदबा बनना शुरू किया और जीत दर्ज की. निहाल सरीन ने ओपन ब्लिट्ज और अन्न उशनिना ने महिला रैपिड का खिताब जीता है.
एरिगैसी 15 साल में बने थे ग्रैंड मास्टर
19 साल के एरिगैसी ने साल 2015 में कोरिया में आयोजित यूथ चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था. 2018 में वो तेलंगाना के पहले ग्रैंड मास्टर बने थे. साल 2021 में उन्होंने गोल्ड मनी एशियन रैपिड और चैंपियन चैस टूर के लिए भी क्वालीफाई किया था. वो अक्टूबर 2021 में बुल्गारिया में आयोजित जूनियर U21 राउंड टेबल ओपन शतरंज चैंपियनशिप (क्लासिकल) में एलेक्सि सरना के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे.