लंदन: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की याद में मौन रखने और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) फुटबॉल प्रतियोगिता फिर से शुरू हो गई. जिसमें फुल्हम और एस्टन विला अपने मैच जीतने में सफल रहे. सिटी ग्राउंड में नॉटिघम फॉरेस्ट के कोच स्टीव कूपर और फुल्हम के कोच मार्को सिल्वा ने अपनी टीमों की तरफ से महारानी को पुष्पांजलि अर्पित की.
दूसरी तरफ विला पार्क में प्रकाश धुंधला कर दिया गया और महारानी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. बाद में एस्टन विला और साउथम्पटन के खिलाड़ियों के सामने 'गॉड सेव द किंग' गीत गाया गया. इन दोनों मैच में जब खेल 70वें मिनट में पहुंचा तो दर्शकों ने खड़े होकर महारानी की याद में तालियां बजाईं. महारानी का 70 साल तक राजगद्दी संभालने के बाद पिछले सप्ताह निधन हो गया था.