दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

EPL : एर्लिंग हालैंड की इस सीजन में चौथी हैट्रिक, मैनचेस्टर सिटी जीता

मैनचेस्टर सिटी ने वूल्व्स को 3-0 से हराया. हालैंड की इस सीजन की यह चौथी हैट्रिक है.

EPL  manchester city beat wolves  arsenal beat manchester united  erling haaland  इंग्लिश प्रीमीयर लीग  ईपीएल  मैनचेस्टर सिटी ने वूल्व्स को हराया  मैनचेस्टर सिटी  manchester city  arsenal  आर्सेनल
erling haaland

By

Published : Jan 23, 2023, 7:41 PM IST

लंदन :एर्लिंग हालैंड इस सत्र में इंग्लिश प्रीमीयर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में गोल करने के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं लेकिन इसके बावजूद हो सकता है कि मैनचेस्टर सिटी खिताब नहीं जीत पाए.

ऐसा इसलिए क्योंकि आर्सेनल का अजेय अभियान थमने का नाम नहीं ले रहा है और वह 2004 के बाद प्रीमियर लीग में अपना पहला खिताब जीतने की तरफ तेजी से बढ़ रहा है.

हालैंड की सत्र की चौथी हैट्रिक की मदद से सिटी ने वूल्व्स को 3-0 से हराया लेकिन इसके कुछ घंटों बाद ही आर्सेनल ने एडी नेकेतिया के 90वें मिनट में किए गए गोल के दम पर मैनचेस्टर यूनाइटेड को 3-2 से हरा दिया.

आर्सेनल ने इस तरह से दूसरे स्थान पर काबिज मैनचेस्टर सिटी पर अपनी पांच अंक की बढ़त बरकरार रखी. आर्सेनल के 19 मैचों में 50 अंक जबकि सिटी के 20 मैचों में 45 अंक हैं.

यह भी पढ़ें :Wrestlers vs WFI : डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए निगरानी समिति की अध्यक्ष होगी मेरीकॉम

नॉर्वे के स्ट्राइकर हॉलैंड प्रीमियर लीग के इस सत्र में अभी तक 25 गोल दाग चुके हैं. प्रीमियर लीग के 38 मैच वाले सत्र में सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड लिवरपूल के मोहम्मद सालेह के नाम पर है जिन्होंने 2017-18 के सत्र में 32 गोल किए थे. प्रीमियर लीग के 42 मैच वाले सत्र में सर्वाधिक 34 गोल करने का रिकॉर्ड एलन शियरर और एंडी कोल के नाम पर दर्ज है.

22 साल के हैलैंड ने अपने अब तक के सीनियर करियर में क्लब और देश के लिए 16 बार हैट्रिक गोल किए है. मोल्डे क्लब के लिए 1, एफसी साल्जबर्ग के लिए 5, बोरुसिया डॉर्टमुंड के लिए 4, मैन सिटी के लिए 4, और नॉर्वे के लिए 2 बार हैट्रिक गोल किए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details