नई दिल्ली : आर्सेनल ने रविवार को टोटेनहम हॉटस्पर स्टेडियम में अपनी राइवल टीम टोटेनहम पर 2-0 की शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ इंग्लिश प्रीमियर लीग खिताब की अपनी दावेदारी और मजबूत कर दी है. टोटेनहम के गोलकीपर ह्यूगो लोरिस ने पहला गोल ओन गोल किया. इसके बाद दूसरा गोल आर्सेनल टीम के कप्तान मरीन ओडेगार्ड ने 36वें मिनट में किया.
इस मैच में आर्सेनल के गोलकीपर आरोन रैम्सडेल पर एक फैन ने हमला कर दिया. रैम्सडेल पर एक विपक्षी टीम के फैन ने लात मारी. हालांकि सिक्योरिटी समय पर पहुंच गई और उस फैन को किनारे किया. यह घटना मैच के ठीक बाद हुई. मैच के बाद रैम्सडेल की झड़प टोटेनहम के रिचारलिसन से हो गई थी. झड़प के बाद रैम्सडेल गोलपोस्ट के पीछे गए. इस बीच टोटेनहम का एक फैन रैम्सडेल को मारने ग्राउंड पर आने लगा. हालांकि वह रैम्सडेल को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा सका. टोटेनहम मैनेजमेंट ने इस घटना की निंदा की और फैन को स्टेडियम से हमेशा के लिए बैन कर दिया.
मैच की बात करें तो पहले हाफ की शुरुआत में आर्सेनल 1-0 से आगे रहा. ह्यूगो लोरिस ने मैच के 14वें मिनट में ओन गोल किया. वहीं दूसरा गोल भी पहले हाफ में ही हुआ. मार्टिन ओडेगार्ड ने मैच के 36वें मिनट में गोल किया.