लंदन:इंग्लिश फुटबॉल एसोसिएशन (एफए) ने यूक्रेन के लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करते हुए वादा किया है कि वे भविष्य में कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच रूस के साथ नहीं खेलेंगे. एफए द्वारा सोमवार सुबह जारी एक बयान में कहा गया है कि, यूक्रेन के साथ एकजुटता और रूसी नेतृत्व द्वारा किए जा रहे अत्याचारों की निंदा करने के लिए, एफए पुष्टि करता है कि हम रूस के खिलाफ भविष्य में किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेलेंगे.
एफए ने कहा कि न केवल सीनियर टीम, बल्कि यह नियम पैरा-फुटबॉल टीमों पर भी लागू होगा. गोल डॉट कॉम ने बताया, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) ने रविवार को पुष्टि की थी कि उन मैचों में रूस के झंडे या गान का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, जहां रूस के फुटबॉल संघ की टीमें भाग लेंगी.
यह भी पढ़ें:यह 'विष्णु' भगवान नहीं, एक इंसान है...जो जज्बे के साथ त्रासदी का सामना कर रहा