दोहा :फीफा वर्ल्ड कप 2022 में शनिवार देर रात हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में फ्रांस ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. जीत के साथ ही फ्रांस सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गयी. अब सेमीफाइनल में उसका मुकाबला मोरक्को से होगा.
फ्रांस के लिए ऑरेलियन टचौमेनी ने 17वें और ओलिवर जीरूड ने 78वें मिनट में गोल दागकर जीत के लिए रास्ता बना दिया, जबकि इंग्लैंड की तरफ से एकमात्र गोल हैरी केन ने पेनल्टी के जरिए किया.
फ्रांस की ओर से 78वें मिनट में ओलिवर जीरूड ने निर्णायक गोल दागकर टीम को जीत दिला दी. लेफ्ट कार्नर से आये क्रॉस को जीरूड ने दिशा दी और हेडर मार कर बॉल को नेट के अंदर पहुंच दिया. जीरूड के गोल के बाद स्कोर 2-1 हो गया और फ्रांस ने बढ़त बनाकर मैच जीत लिया.
इसके पहले 17वें मिनट में फ्रांस ने पहला गोल दागकर बढ़त बनायी थी, लेकिन 51वें मिनट में मिली पेनल्टी को इंग्लैंड ने गोल में बदल दिया. बॉक्स के अंदर फाउल होने की वजह से रेफरी ने पेनल्टी दी थी. इंग्लैंड के स्ट्राइकर हैरी केन ने पेनल्टी ली और स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए मौजूदा चैंपियन फ्रांस को इंग्लैंड को मात देनी थी. फ्रांस के पास किलियन एम्बापे जैसे खिलाड़ी थे, जो इस वर्ल्ड कप में टॉप गोल (5) स्कोरर रहे हैं. उनके अलावा टीम में ओस्मान डेम्बेले, एंटोनी ग्रीजमैन और ओलिवियर जिरूड भी शामिल थे, जो अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते थे.
इंग्लैंड 1966 के बाद ट्रॉफी जीतने का मौका बनाने की फिराक में था. अंतिम-16 में सेनेगल को हराकर टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी थी. इंग्लैंड टीम के कप्तान हैरी केन, जॉर्डन हेंडरसन, बुकायो साका और फिल फोडेन लगातार अच्छा खेल रहे थे.
फ्रांस बनाम इंग्लैंड, हेड टू हेड
इसके पहले देखा जाय तो इंटरनेशनल मुकाबलों में फ्रांस और इंग्लैंड की टीम कुल 31 बार एक दूसरे से टकराई थी. इस दौरान आंकड़ों को देखा जाए तो पलड़ा इंग्लैंड का भारी था. इंग्लैंड की टीम ने कुल 17 मैचों में जीत हासिल की थी जबकि फ्रांस के खाते में 9 जीते थे. वहीं दोनों के बीत पांच मैच ड्रॉ रहे थे.
यह भी पढ़ें :MOROCCO VS PORTUGAL : मोरक्को ने पुर्तगाल को 1-0 से हराया, सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बनी पहली अफ्रीकी टीम