दिल्ली

delhi

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर इंग्लिश टीम को बीमारी ने घेरा, ओवर्टन-बेस को बुलाया गया

By

Published : Dec 20, 2019, 6:05 PM IST

Updated : Dec 20, 2019, 7:32 PM IST

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गए कई इंग्लिश खिलाड़ी बीमार हैं. ऐसे में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ऐहतियात के तौर पर ओवर्टन और बेस को टीम में शामिल किया है.

England Cricket Team
England Cricket Team

लंदन: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई इंग्लिश टीम को बीमारी ने घेर लिया है. कई खिलाड़ी इसकी चपेट में हैं. इसे देखते हुए इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ऑफ स्पिनर डॉम बेस और तेज गेंदबाज क्रेग ओवर्टन को दक्षिण अफ्रीका आने को कहा है.

काउंटी क्लब सोमसेट के लिए खेलने वाले दोनों खिलाड़ियों से जल्द जोहांसबर्ग पहुंचने के लिए कहा गया है.

डॉम बेस और क्रेग ओवर्टन

एक क्रिकेट वेबसाइट के मुताबिक स्टुअर्ट ब्रॉड, जोफ्रा आर्चर और जैक लीच दक्षिण अफ्रीका ए टीम के साथ होने वाले तीन दिवसीय अभ्यास मैच के लिए बेनोनी नहीं गए हैं क्योंकि ये तीनों बीमार हैं. जोए डेनले भी बीमार हुए थे लेकिन अब वे स्वस्थ हो चुके हैं.

ऐसे में जबकि बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसम्बर से शुरू होने जा रहा है, ईसीबी ने ऐहतियात के तौर पर ओवर्टन और बेस को टीम में शामिल किया है.

जोफ्रा आर्चर

इन दोनों के पास टेस्ट मैचों में खेलने का अनुभव है. लीच अगर समय रहते फिट नहीं हो पाते हैं तो सेंचुरियन में बेस के खेलने को पूरे आसार हैं.

खिलाड़ियों की बीमारी को देखते हुए विलोमूर पार्क मैदान पर होने वाला अभ्यास मैच एक दिन का हो गया है. इस मैच में दोनों टीमें अपने लाइनअप्स को रोटेट कर सकती हैं. हालांकि एक समय में सिर्फ 11 खिलाड़ी ही फिल्डिंग कर सकेंगे.

Last Updated : Dec 20, 2019, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details