लंदन: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई इंग्लिश टीम को बीमारी ने घेर लिया है. कई खिलाड़ी इसकी चपेट में हैं. इसे देखते हुए इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ऑफ स्पिनर डॉम बेस और तेज गेंदबाज क्रेग ओवर्टन को दक्षिण अफ्रीका आने को कहा है.
काउंटी क्लब सोमसेट के लिए खेलने वाले दोनों खिलाड़ियों से जल्द जोहांसबर्ग पहुंचने के लिए कहा गया है.
एक क्रिकेट वेबसाइट के मुताबिक स्टुअर्ट ब्रॉड, जोफ्रा आर्चर और जैक लीच दक्षिण अफ्रीका ए टीम के साथ होने वाले तीन दिवसीय अभ्यास मैच के लिए बेनोनी नहीं गए हैं क्योंकि ये तीनों बीमार हैं. जोए डेनले भी बीमार हुए थे लेकिन अब वे स्वस्थ हो चुके हैं.