भुवनेश्वर : हॉकी विश्व कप में पूल-D के अंतिम लीग मुकाबले में इंग्लैंड ने स्पेन को 4-0 से मात दी. इस जीत के साथ इंग्लैंड के सात अंक हो गए हैं. इंग्लैंड की ओर से फिल रोपर, डेविड कोंडोन, निकोलस बांडुरक व लियाम अंसेल ने गोल किए. फिल रोपर स्पेन के खिलाफ शानदार पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गये.
विश्व रैंकिंग में छठे नंबर पर है इंग्लैंड
विश्व रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम छठे और स्पेन की टीम आठवें स्थान पर है. स्पेन को पहले मैच में भारत ने 2-0 से हराया था. 13 जनवरी को राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेल गए मुकाबले में स्पेन की टीम का कोई भी खिलाड़ी गोल नहीं कर पाया था. वहीं स्पेन के टीम ने 15 जनवरी को हुए दूसरे मुकाबले में पहला विश्व कप खेल रहे वेल्स को 5-1 से मात दी थी.
विश्व कप में दूसरी बार स्पेन से जीता इंग्लैंड
हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup) में भाग ले रही स्पेन और इंग्लैंड (Spain vs England) के बीच कुल 25 मुकाबले हुए हैं जिसमें स्पेन का पलड़ा भारी रहा है. स्पेन ने 12 मैच जीते हैं, जबकि इंग्लैंड ने सात मैच जीते हैं. दोनों के बीच खेले गए 6 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. विश्व कप में इंग्लैंड और स्पेन की सात बार टक्कर हुई है जिसमें स्पेन ने चार बार जीत दर्ज की है. वहीं इंग्लैंड ने केवल दो मुकाबले जीते हैं, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है.