सिडनी :इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराकर पहली बार फीफा महिला विश्व कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की की. फीफा महिला विश्व कप फाइनल काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि इस बार टूर्नामेंट को एक नया चैंपियन मिलेगा. इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है, जहां उसका सामना स्पेन से होगा. स्पेन की टीम भी पहली बार ही फाइनल खेलेगी.
घरेलू टीम ने अंतिम 8 में रोमांचक पेनल्टी शूट-आउट के माध्यम से फ्रांस को बाहर कर दिया, और महिला विश्व कप में अपनी पहली सेमीफाइनल उपस्थिति दर्ज की, क्योंकि वे अपने पिछले तीन अभियानों में क्वार्टर फाइनल चरण में हार गए थे.
वहीं, इंग्लैंड लगातार तीसरे संस्करण में सेमीफाइनल में पहुंचा था लेकिन इससे पहले कभी फाइनल तक का सफर तय नहीं किया.