दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

England vs USA : इंग्लैंड-अमेरिका में से कोई भी टीम नहीं कर पाई गोल, मैच ड्रॉ

फीफा विश्व कप में इंग्लैंड और अमेरिका (England and USA) के बीच कांटे का मुकाबला देखना को मिला. दोनों टीमों में से कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई और मैच ड्रॉ हो गया.

ग्लैंड-अमेरिका के बीच मैच हुआ ड्रॉ
इंग्लैंड बनाम अमेरिका

By

Published : Nov 26, 2022, 6:48 AM IST

Updated : Nov 26, 2022, 9:54 AM IST

दोहा: 22वें फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में इंग्लैंड और अमेरिका (England vs USA) के बीच कांटे का मुकाबला देखना को मिला. आखिरी मिनट तक दोनों टीमों में से कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई और मैच ड्रॉ हो गया. शनिवार को ग्रुप-बी का यह मैच अल बायत स्टेडियम (Al Bayt Stadium) में खेला गया. मैच ड्रॉ होने के बाद इंग्लैंड ग्रुप स्टैंडिंग में टॉप पर है. इंग्लैंड ने दो मैच में से एक में जीत दर्ज की है और एक ड्रॉ से उसके चार अंक हैं.

वहीं, अमेरिका दो ड्रॉ से दो अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. मैच का सबसे अच्छा मौका वेस्टन मैककेनी के पास आया, लेकिन वो भी गोल करने में असफल रहे. इंग्लैंड और अमेरिका के बीच कुल 11 मैच हुए हैं. इनमें से आठ इंग्लैंड और दो मैच अमेरिका ने जीते हैं, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है. फीफा रैंकिंग में भी इंग्लैंड पांचवें स्थान पर है. वहीं, अमेरिका 16वें स्थान पर है. इंग्लैंड ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में अपने शुरुआती मैच में ईरान के खिलाफ छह गोल दागे थे, लेकिन इस मैच में उसका कोई भी खिलाड़ी गोल नहीं कर पाया.

इसे भी पढ़ें- FIFA World Cup 2022 : डेनमार्क के खिलाफ गोल की झड़ी लगाना चाहेंगे फ्रांस के गिरौड और एमबापे, जानिए पूरे दिन का शेड्यूल

अमेरिका की उम्मीद 22 साल के युवा फॉरवर्ड टिम वीह पर थी, लेकिन वो भी गोल नहीं कर पाए. वीह ने वेल्स के खिलाफ पिछले 1-1 से ड्रॉ मैच में एक गोल किया था. उन्होंने शुरुआती गोल करके टीम को बढ़त दिलाई थी. अमेरिका के लिए 26 मैचों में उन्होंने चार गोल दागे हैं.

Last Updated : Nov 26, 2022, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details