हैदराबाद:इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने शुक्रवार 30 जुलाई को स्टोक्स के सीरीज से बाहर होने का एलान किया. स्टोक्स अनिश्चतकाल के लिए क्रिकेट से आराम ले रहे हैं. स्टोक्स के इस फैसले के पीछे मानसिक स्वास्थ्य और अंगुली की चोट है.
स्टोक्स इस साल आईपीएल 2021 के दौरान कैच लेते वक्त चोटिल हो गए थे, जिससे उनकी अंगुली में फ्रैक्चर हो गया था. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 4 अगस्त से नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में शुरू हो रही है.
यह भी पढ़ें:पदक की नई उम्मीद 'लवलीना'...जब एक मिठाई के कागज ने बदली मुक्केबाज की जिंदगी
इस सीरीज के साथ ही आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत भी होगी. ईसीबी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर स्टोक्स के क्रिकेट से दूर जाने के फैसले के बारे में बताया.
ईसीबी के बयान के मुताबिक, स्टोक्स ने भारत के खिलाफ अगले सप्ताह से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के टेस्ट स्क्वॉड से अपना नाम वापस ले लिया है. क्योंकि वह अपने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे रहे हैं और अपनी बाएं हाथ की अंगुली को आराम देना चाहते हैं, जो कि पिछले महीने क्रिकेट में उनकी वापसी के बाद से पूरी तरह ठीक नहीं हुई है. ईसीबी बेन के फैसले का पूरा समर्थन करती है और क्रिकेट से दूर रहने के अवधि में उनकी मदद जारी रखेगी.
यह भी पढ़ें:Tokyo Olympics Day 8: Medal Tally में 51वें नंबर पर भारत, इन खिलाड़ियों से 'सोने' की आस
इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट के मैनेजिंग डाइरेक्टर एश्ले जाइल्स ने कहा, बेन ने अपनी भावनाओं और स्वास्थ्य के बारे में खुलकर बताकर काफी साहस दिखाया है. खिलाड़ियों का मानसिक स्वास्थ्य और अपने सभी लोगों का कल्याण हमेशा से हमारा प्राथमिक फोकस रहा है और आगे भी रहेगा. उन्होंने कहा, बेन को जितना समय चाहिए, उतना वक्त दिया जाएगा और हमें भविष्य में क्रिकेट खेलते हुए देखने का इंतजार रहेगा.
ईसीबी ने साथ ही सभी लोगों से स्टोक्स और उनके परिवार की निजता का सम्मान करने की भी अपील की. इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए 17 सदस्यों वाले दल का ऐलान किया था, जिसमें स्टोक्स भी शामिल थे. इस स्क्वाड में अब स्टोक्स की जगह क्रेग ओवरटन को शामिल किया गया है.