नई दिल्ली: समलैंगिकता की पक्षधर मशहूर टीवी होस्ट एलेन डिजेनरेस ने कहा है कि उन्हें भारत की दुती चंद पर समलैंगिता को स्वीकार करने पर गर्व है.
आपको बता दें दुती ने हाल ही में बताया था कि वो समलैंगिक हैं. दुती भारत की पहली महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने खुले तौर पर माना है कि वो समलैंगिक हैं. दुती ने बताया था कि वो अपने गृहनगर की ही एक लड़की के साथ संबंध में हैं.
दुती की तारीफ करते हुए एलेन ने ट्वीट किया,"वो 100 मीटर में रिकार्ड धारक हैं और साथ ही भारत में समलैंगिकता को स्वीकार करने वाली पहली खिलाड़ी हैं. मुझे लगता है कि वो इस बात को जानती होंगी कि दुनिया में पहले और दूसरे स्थान पर रहने के क्या मायने होते हैं. मुझे उन पर गर्व है."