लुसाने : अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) का 137वां सत्र 10 से 12 मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा. ये फैसला आईओसी के कार्यकारी बोर्ड की बुधवार को हुई वर्चुअल बैठक में लिया गया.
आईओसी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, "आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने, आईओसी के मौजूदा अध्यक्ष थॉमस बाक की गैरमौदूगी में, आईओसी अध्यक्ष के चुनावों को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं और ये चुनाव आईओसी के 137वें सत्र में आयोजित किए जाएंगे. इस बैठक की अध्यक्षता आईओसी के वाइस प्रेसीडेंट अनिता डे फ्रांट्स ने की."